उत्तराखंड खेल विवि. विधेयक-2024 को कैबिनेट से सैद्धांतिक सहमति

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ‘उत्तराखण्ड खेल विश्वविद्यालय विधेयक-2024′ को सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। कैबिनेट के इस फैसले पर, खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे ऐतिहासिक और राज्य में खेलों को एक नए आयाम पर ले जाने वाला निर्णय बताया।

रेखा आर्या ने संवाददाताओं से कहा कि अब इस विधेयक को आगामी विधान सभा सत्र में पटल पर रखा जाएगा और जल्द से जल्द इसे पास करवा, राज्य के युवाओं और खिलाड़ियों को एक नया मंच दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब उत्तराखंड देश के उन चुनिंदा राज्यों में होगा, जहां अपनी स्वयं की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी होगी।

वहीं खेल मंत्री ने कहा कि प्रतिभा से भरे हमारे युवाओं के लिए यह यूनिवर्सिटी संभावनाओं के नए द्वार खोलेगी और खेल जगत में उत्तराखंड और भी अधिक मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा। उन्होंने फिर से अपने इस संकल्प को दोहराया कि प्रदेश में विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं स्थापित करने के लिए उनकी सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button