उत्तराखंड : तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार के लिए मिले आवेदन

तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार के लिए महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग को जिलास्तरीय आवेदन प्राप्त हो गए हैं। अब राज्यस्तरीय गठित समिति चयन करेगी। पुरस्कार के लिए चयनित पात्र महिलाओं को आठ अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार से राज्य सरकार महिलाओं को सम्मानित कर रही है। इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई थी। उन्होंने कहा कि समिति को चयन में पारदर्शिता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। कहा कि तीलू रौतेली पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मान देने का कर रहा कार्य कर रहा है।

सबसे अधिक आवेदन पौड़ी गढ़वाल से आए

तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए राज्य में हर जिले से तीन- तीन आवेदन आए हैं। आंगनबाड़ी पुरस्कार के लिए सबसे अधिक आवेदन पौड़ी गढ़वाल से 15 आए हैं। अल्मोड़ा से सात, देहरादून छह, हरिद्वार नौ, टिहरी गढ़वाल आठ, नैनीताल नौ, ऊधम सिंह नगर 12, चमोली नौ, बागेश्वर तीन, पिथौरागढ़ नौ, चंपावत तीन, रुद्रप्रयाग, चंपावत, उत्तरकाशी से तीन- तीन आवेदन आए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button