उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की भर्ती के लिए साक्षात्कार शुरू

गाजियाबाद। जिले के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार से शुरू हुई प्रक्रिया के पहले दिन 60 डॉक्टरों का साक्षात्कार हुआ। 49 रिक्त पदों के लिए अब तक 250 से अधिक डॉक्टरों ने आवेदन किया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अखिलेश मोहन की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति साक्षात्कार ले रही है। यह नियुक्ति शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, ट्रॉमा सेंटर और जिला अस्पतालों में रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही है। जिला अस्पतालों में छह इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर समेत कुल 49 पदों पर नियुक्ति प्रस्तावित है। इनमें आयुष्मान भारत योजना के तहत आरोग्य मंदिरों में 40 पद, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक, डीएचएस के तहत पांच इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर और ट्रॉमा सेंटर के लिए एक पद शामिल है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन पहले पोर्टल के माध्यम से मांगे गए थे। साक्षात्कार के बाद चयनित डॉक्टरों की तैनाती जल्द कर दी जाएगी। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की कमी के कारण जिला अस्पतालों पर मरीजों का दबाव बढ़ गया है। इसी वजह से यह भर्ती प्रक्रिया तेज़ी से की जा रही है ताकि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत की जा सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button