
क्या माही खेलेंगे या नहीं खेल पाएंगे? आईपीएल के अगले सीजन में अभी 7 महीने का समय बाकी है, लेकिन एक सवाल जो हर किसी के दिमाग में चल रहा है, वो हैं कि क्या एमएस धोनी सीएसके के लिए एक और सीजन खेलेंगे?
माही काफी समय से अपने घुटने के दर्द से परेशान चल रहे हैं, जहां आईपीएल 2025 के बाद भी वह घुटने के दर्द की वजह से जूझते दिखे।
2025 सीजन में सीएसके ने अंक तालिका के सबसे निचले पायदान पर रहते हुए अपना सफर समाप्त किया था, लेकिन फैंस धोनी को फिर से बतौर प्लेयर खेलते हुए देखना चाहते हैं। इस बीच हाल ही में एक इवेंट के दौरान धोनी ने अपने फ्यूचर प्लान पर बयान दिया।
MS Dhoni क्या खेलेंगे IPL 2026
दरअसल, 2011 वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान एमएस धोनी ने हाल ही में एक इवेंट में हिस्सा लिया और वहां उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनके पास बहुत समय बचा है ये सोचने के लिए कि वह आईपीएल 2026 सीजन में खेलेंगे या नहीं। होस्ट से बातचीत करते हुए धोनी ने कहा,
“मुझे नहीं पता कि मैं खेलूंगा या नहीं। मेरे पास सोचने के लिए अभी बहुत समय हैं। दिसंबर तक मेरे पास कुछ समय बाकी है तो मैं कुछ महीनों में सोचूंगा और फिर आखिरी फैसला लूंगा।”
इस दौरान एक फैन ने बातचीत के बीच में तेज से चिल्लाते हुए कहा कि आपको खेलना होगा सर। धोनी ने फिर उस फैन को जवाब देते हुए कहा, अरे घुटने में जो दर्द होता है उसका ख्यान कौन रखेगा।
बता दें कि आईपीएल 2023 फाइनल में सीएसके ने गुजरात को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। इस सीजन के बाद धोनी ने मुंबई में अपने घुटने की सर्जरी कराई थी। पूरे सीजन विकेटकीपर बैटर अपनी घुटने की इंजरी से जूझते रहे।
उनके पास अगले सीजन से पहले रिहैब के लिए अच्छा लंबा गैप था। पिछले दो सीजन में धोनी को 8वें या 9वें नंबर पर बैटिंग करते देखा जा रहा है, जिसके पीछे का कारण है क्रीज पर रन लेने के लिए तेज दौड़ने की स्पीड। घुटने की इंजरी के बाद माही को तेज भागने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
IPL 2025 में धोनी ने कप्तानी जिम्मा संभाला
आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ के बीच टूर्नामेंट इंजरी की वजह से बाहर होने के बाद एमएस धोनी को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी, लेकिन कमान संभालने के बावजूद टीम की किस्मत में कोई बदलाव नहीं हुआ। पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम ने अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर अपना सफर खत्म किया।