एमसीडी में इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी और भाजपा में गठबंधन के आसार, दोनों पार्टियों ने बातचीत की शुरू

एमसीडी में आप से अलग हुए 15 पार्षदों की इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी और भाजपा के बीच वार्ड समितियों के चुनाव के लिए गठबंधन होने की संभावना है। उनके बीच खासकर रोहिणी, पश्चिमी और दक्षिणी जोन की वार्ड समितियों के चुनावों को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। भाजपा और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के बीच गठबंधन होने पर आप के लिए दूसरा बड़ा झटका होगा, क्योंकि वह तीन वार्ड समिति से बेदखल हो सकती है।

रोहिणी, पश्चिमी और दक्षिणी जोन ऐसे हैं जहां 15 पार्षदों के पार्टी छोड़ने से आप का बहुमत या तो कमजोर हो गया है या फिर पूरी तरह खत्म हो चुका है। तीन जोन में से दो में इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी और एक में भाजपा के चुनाव लड़ने की संभावना है। रोहिणी जोन में आम आदमी पार्टी का बहुमत नहीं रहा। यहां कांग्रेस के दो पार्षदों के हाथ में सत्ता की चाबी है। माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्षदों के भाजपा के बजाय इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी को समर्थन देने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसलिए भाजपा इस वार्ड समिति को इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी को दे सकती है।

दक्षिणी जोन में आम आदमी पार्टी बहुमत खो चुकी है। यहां उसके पास केवल 10 पार्षद बचे हैं, जबकि भाजपा और अन्य दलों के पार्षदों की संख्या भी 10 ही है। गत वर्ष इसी जोन में भाजपा ने आप के कुछ पार्षदों से क्रॉस वोटिंग करा कर समिति में अपनी स्थिति मजबूत की थी। इस बार भी भाजपा को इसी रणनीति से लाभ मिलने की संभावना है

इस वार्ड समिति को भाजपा अपने पास रखने के पक्ष में है, वहीं इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी को भी भाजपा की मांग पर कोई आपत्ति नहीं बताई जा रही है। पश्चिमी जोन की वार्ड समिति में आम आदमी पार्टी को मामूली बढ़त है। यहां आप के पास बहुमत का आंकड़ा जरूर है, लेकिन यह बढ़त केवल एक पार्षद की है। इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का दावा है कि वह आप के पार्षदों में तोड़फोड़ कर समीकरण बदल सकती है और वह वार्ड समिति पर दावा प्रस्तुत कर रही है।

इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी को एमसीडी में मिली मान्यता पार्षदों को दिया कार्यालय
एमसीडी में आम आदमी पार्टी से अलग हुए 15 पार्षदों के गुट को औपचारिक मान्यता मिल गई है। एमसीडी ने इस गुट को ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ के रूप में मान्यता देते हुए सिविक सेंटर में अलग कार्यालय भी उपलब्ध करा दिया है। एमसीडी अधिकारियों का कहना है कि अब इस पार्टी को भी अन्य दलों की तरह सभी सुविधाएं चरणबद्ध तरीके से दी जाएगी। आप से अलग होकर पार्षदों ने शनिवार को इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का गठन किया था। उन्होंने वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल को अध्यक्ष व पार्षद दल का नेता चुना था। उन्होंने एमसीडी को लिखित रूप से सूचना दी कि उनके गुट ने एक नई पार्टी के रूप में खुद को संगठित किया है। साथ ही उनको पार्टी कार्यालय सहित बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की शुरूआत की गई। एमसीडी सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी को समिति सदस्यता, बैठक में भागीदारी और अन्य प्रशासनिक सहूलियतें भी दी जाएंगी।

एमसीडी की 12 वार्ड समितियों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव दो को
एमसीडी की 12 वार्ड समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव दो जून को कराए जाएंगे। एमसीडी ने सोमवार को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। इस दौरान दक्षिणी जोन की वार्ड समिति और सिटी-पहाड़गंज वार्ड समिति में स्थायी समिति के सदस्यों के भी चुनाव होंगे। इन दोनों समितियों से गत वर्ष चुने गए स्थायी समिति सदस्य अब दिल्ली विधानसभा के विधायक बन चुके हैं। ऐसे में उनके स्थान पर नए स्थायी समिति सदस्य चुने जाएंगे। एमसीडी के निगम सचिव कार्यालय के अनुसार वार्ड समिति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मई तय की गई है। उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि दो जून को चुनाव के समय तक नाम वापस लिया जा सकता है। सभी समितियों के लिए चुनाव के बाद मतगणना कराई जाएगी।

FacebookWhatsAppTwitterTelegramEmailCopy LinkShare

Show More

Related Articles

Back to top button