एसईसीएल खदान में काम करने वाले कर्मचारियों ने बिलासपुर सीएमडी कार्यालय का किया घेराव

दिवाली का बोनस नहीं मिलने से एसईसीएल के ठेका श्रमिक काफी आक्रोशित हो गए है। यही वजह है,कि शनिवार को सैकड़ों की संख्या में ठेका श्रमिक बिलासपुर पहुंचे और एसईसीएल के मुख्यालय का घेराव कर दिए। ठेका श्रमिक हर हाल में दिवाली का बोनस चाहते हैं।

दिवाली पर बोनस नहीं मिलने से एसईसीएल की खदानों में काम करने वाले ठेका कर्मियों में असंतोष का माहौल निर्मित हो गया है। बोनस की मांग को लेकर ठेका कर्मियों ने कई खदानों में प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था,लेकिन बात नहीं बनी। यही वजह है,कि शनिवार की सुबह गेवरा, दीपका, कुसमुंडा, मानिकपुर के साथ ही अन्य खदान में काम करने वाले ठेका श्रमिक बिलासपुर स्थित एसईसीएल मुख्यालय का घेराव करने निकल पड़े। चार चक्का वाहनों में सैकड़ों की संख्या में मजदूर बिलासपुर के लिए रनावा हुआ हुए हैं,जहां उनके द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। हाथों में तख्ती लेकर ठेका श्रमिक प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। ठेका श्रमिक हर हाल में दिवाली का बोनस चाहते है।

कोरबा जिले के मानिकपुर,कुसमुंडा गेवरा के एसईसीएल खदान मैं निजी कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि कुछ दिनों पहले मानिकपुर स्थित secl जीएम ऑफिस में वार्ता हुई थी जहां वार्ता विफल होने के बाद उन्होंने बिलासपुर सीएमडी कार्यालय का आज घर आओ किया है।

गेवरा,दीपका, और कुसमुंडा एसईसीएल खदान में  नारायणी, कलिंगा के अलावा कहीं निजी कंपनियां है जिनका काम चलता है उनके द्वारा निजी कंपनी में मजदूर काम करते हैं लेकिन उन्हें मिलने वाले लाभ नहीं मिल पा रहे हैं।

सुबह सभी एकत्रित होकर बस और चार पहिया वाहन में बिलासपुर के रवाना हुए और secl सीएमडी ऑफिस के बाहर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगे रखें कर्मचारियों का कहना है कि पिछले कई सालों से दशहरा और दीपावली बोनस की मांग कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रही। जिसके चलते आज आक्रामक कदम उठाना पड़ा।वही सीएमडी कार्यालय के घेराव की सूचना मिलते हैं पुलिस भी मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था ली।

Show More

Related Articles

Back to top button