एस जयशंकर ने बांग्लादेशी विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष हसन महमूद के साथ रक्षा और आर्थिक सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने समेत कई विषयों पर चर्चा की। बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद सात से नौ फरवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

विदेश मंत्री ने महमूद के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया

पिछले महीने संसदीय चुनाव में भारी बहुमत से प्रधानमंत्री शेख हसीना के पांचवीं बार बांग्लादेश की सत्ता में आने के बाद महमूद की यह पहली विदेश यात्रा है। जयशंकर ने महमूद के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की और बुधवार को उनके सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया।

देनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर हुई बातचीत

विदेश मंत्रालय ने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच सीमा पार कनेक्टिविटी, आर्थिक और विकास साझेदारी, रक्षा और सुरक्षा में सहयोग, बिजली, ऊर्जा, जल संसाधन आदि की प्रगति की समीक्षा भी की। बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ भी बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने म्यांमार की बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को भारत और बांग्लादेश दोनों के लिए चिंताजनक बताया व कहा कि यह क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को प्रभावित कर सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button