ओप्पो K13 Turbo Series 5G रिव्यू: 40,000 में OP गेमिंग का किंग

ओप्पो ने K13 Turbo Series 5G स्मार्टफोन गेमिंग के शौकीनों के लिए लॉन्च किया है। इसमें शक्तिशाली प्रोसेसर कूलिंग फैन तकनीक और 7000mAh की बैटरी है। K13 Turbo Pro 5G में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट है जबकि K13 Turbo 5G में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट दिया गया है। दोनों फोन में शानदार डिस्प्ले और AI फीचर्स भी हैं जो गेमिंग और फोटोग्राफी के अनुभव को बढ़ाते हैं।

OPPO K13 Turbo Series 5G कूलिंग फैन टेक्नोलॉजी के साथ गेमिंग का नया अनुभव!
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। BGMI गेम शुरू हो चुका है, प्लेयर्स में एक्साइटमेंट पूरा है और भरपूर एक्शन भी। लेकिन ये क्या…ये थ्रिल और एक्साइटमेंट अचानक निराशा में क्यों बदल गया! क्या मैं हार रहा हूं या फिर मेरे फोन की खराब परफॉर्मेंस इसके लिए जिम्मेदार है। मैं अकेला नहीं, बल्कि इस तरह का गेमिंग एक्सपीरियंस ज्यादातर गेमर्स अनुभव करते हैं। हार-जीत तो एक अलग अनुभव है, लेकिन अगर फोन की परफॉर्मेंस अनमैच्ड और अनइंटरप्टेड नहीं होगी, तो हाई ग्राफिक वाले गेम खेलने का क्या फायदा।

स्मार्टफोन गेमर्स ज्यादा कुछ नहीं चाहते। वो अपने फोन में मुख्य रूप से तीन चीजों की डिमांड करते हैं‌- पावरफुल परफॉर्मेंस, थर्मल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए बेहतरीन टेक्नोलॉजी और पावरफुल बैटरी। इसके साथ यह भी जरूरी है कि फोन बेस्ट प्राइस में उपलब्ध हो। OPPO K13 Turbo Series 5G इन सभी खूबियों के साथ आता है। कूलिंग फैन टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर के साथ यह OP गेमिंग का किंग है। यह केवल कहने की बात नहीं है, इसे टेस्ट करने के लिए मैंने इस सीरज के दोनों फोन OPPO K13 Turbo Pro 5G और OPPO K13 Turbo 5G इस्तेमाल किया। मेरा एक्सपीरियंस शानदार रहा।

भारत की पहली कूलिंग फैन टेक्नोलॉजी – गेमिंग के दौरान हीटिंग अब पुरानी बात!
फोन के रियर में दिया गया अनोखा एग्जॉस्ट फैन सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है, क्योंकि ऐसी टेक्नोलॉजी भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स ने नहीं देखी। हाथ में फोन लेने के बाद इसके पंखे को बार-बार देखने का मन करता है, जिसे ऑन करने पर इंजन वाला साउंड इफेक्ट मिलता है। बता दें कि OPPO K13 Turbo Series 5G में स्टॉर्म इंजन मिलता है जो अब तक की सबसे पावरफुल कूलिंग फैन टेक्नोलॉजी है। इसे बेहतर तरीके से हीट को मैनेज करने के लिए तैयार किया गया है। इसका फायदा BGMI गेमिंग के दौरान हमें मिला। लगातार इस्तेमाल करने के बाद भी फोन गर्म नहीं हुआ और स्मूथ परफॉर्मेंस देता रहा। यह फोन को 2°C से 4°C* तक ठंडा कर सकता है, जो मेरे लिए हैरान करने वाला था।

दरअसल, OPPO की एडवांस स्टॉर्म इंजन टेक्नोलॉजी का महत्व हिस्सा उसका एक्टिव कूलिंग है, जो मिनिएचर सेंट्रीफ्यूगल फैन सिस्टम पर बेस है। यह एल-शेप कूलिंग डक्ट फोन के पीछे से ठंडी हवा को खींचता है और फोन के साइड से हीट को बाहर निकालता है, जिससे अन्य स्मार्टफोन की तुलना में एयर फ्लो में 220% तक सुधार होता है। बात करें पावरफुल पैसिव कूलिंग सिस्टम की तो यह एक्टिव कूलिंग के साथ बेहतर तरीके से काम करता है। इसमें बड़ी 7000mm² वेपर चैंबर कूलिंग और 19,000mm² ग्रेफाइट लेयर शामिल है, जो हीट को स्प्रेड और डिसिपेट करते है। क्योंकि गेमिंग, चार्जिंग और मल्टीटास्किंग के समय इस तरह की समस्या आती है। यह टेंपरेचर को बेहतर तरीके से कंट्रोल करने का काम करते हैं।

गेमिंग के दौरान मैंने अपने एक्सपीरियंस में पाया कि 120 FPS पर 2 घंटे की गेमिंग के दौरान सरफेस टेंपरेचर बहुत कम बढ़ा। 3 घंटे की गेमिंग के दौरान यह टेंपरेचर केवल 1.2°C बढ़ता है। फोन का फ्रंट और बैक हिस्सा ठंडा रहा और स्पीड भी मेंटेन रही। साथ ही, डिस्प्ले पर ऐसा महसूस नहीं हुआ कि फोन गर्म हो रहा है या रेस्पॉन्स में कोई दिक्कत हो। फोन पर लंबे समय तक गेमिंग में कोई समस्या नहीं आई और थर्मल थ्रॉटलिंग भी नहीं हुई। यह एक तरह की स्थिति है, जहां प्रोसेसर ओवर हीटिंग की वजह से स्लो हो जाता है। वैसे, फोन के अंदर इन खूबियों ने आउटडोर में हमारे गेमिंग एक्सपीरियंस को सरप्राइज कर दिया। हमने देखा कि गेम खेलते समय तेजी से हीट डेसिपेट हुआ। डायरेक्ट सन का एक्सपोज़र मिलने के बावजूद भी फोन के कूलिंग सिस्टम ने टेंपरेचर को काफी नीचे ला दिया। हमने आउटडोर में गेमिंग करते समय Outdoor Mode 2.0 का भी इस्तेमाल किया। इसने सनलाइट में बेटर विज़िबिलिटी के लिए स्क्रीन के ब्राइटनेस को बढ़ा दिया।

पावरफुल चिपसेट के साथ लगातार गेमिंग सेशन – गेमर्स और परफॉर्मेंस सीकर्स की खोज पूरी हुई!
हेवी गेमिंग करते समय गेमर्स को थर्मल एफिशिएंसी, कंसोल ग्रेड स्टेबिलिटी, हाई स्पीड और स्मूथ परफॉर्मेंस चाहिए। आपको बता दें कि OPPO K13 Turbo Pro 5G के एडवांस प्रोसेसर में इस तरह की काबलियत है। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 का चिपसेट मिलता है, जो गेमर्स को पावर-पैक परफॉर्मेंस देता है, जिसका AnTuTu स्कोर 22 लाख से ज्यादा है। पिछली जनरेशन की तुलना में फोन के CPU में 31% की वृद्धि और GPU परफॉर्मेंस में 49% सुधार हुआ है।

मेरा अपने दोस्तों के साथ लगातार गेमिंग सेशन चला, मकसद था OPPO K13 Turbo Pro 5G को अच्छे से टेस्ट करना। हमने 45 मिनट तक BGMI खेला और बाकी समय तक Call of Duty: Mobile खेलकर देखा। लैग, स्पीड, मल्टीटास्किंग और हीट में कोई समस्या नहीं हुई। फोन के स्टॉर्म इंजन ने समझदारी के साथ हमारे गेमिंग सेशन और डिमांडिंग कंडीशन में लोवर सरफेस टेंपरेचर दिया। गेम के ऐप्स जल्दी से खुले और गेमिंग के दौरान अल्ट्रा-हाई फ्रेम की डिलीवरी स्मूथ रही। प्रोसेसर ने अल्ट्रा-क्लियर इमेज दिए जिससे मूवी की तरह HDR इफेक्ट एक्सपीरियंस हुआ।

वहीं बात करें OPPO K13 Turbo 5G की तो इसमें MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट दिया गया है, जो पावरफुल परफॉर्मेंस और सभी तरह की प्रोडक्टिविटी के लिए बेस्ट है। इसका AnTuTu स्कोर 16.6 लाख से ज्यादा है। ARM G720 MC7 GPU के साथ मिलकर, यह हेवी लोड में भी हाई फ्रेम रेट और विविड विजुअल प्रदान करता है। इसका अपग्रेडेड NPU 880, AI एफिशिएंसी को 40% तक बढ़ा देता है।

चिपसेट के अलावा OPPO K13 Turbo Series 5G में Synopsys 3910P फ्लैगशिप टच IC (Integrated Circuit) इस्तेमाल किया गया है। इसके कारण हमें गेमिंग के समय एक प्रो-ग्रेड टच एक्सपीरियंस मिला। इंटेंस मल्टी-फिंगर ऑपरेशन के बावजूद भी यह हाई-प्रिसिजन रिस्पॉन्स देता है, वो भी लो लेटेंसी और एक्यूरेसी के साथ। गेमिंग एक्सपीरियंस और बढ़ गया, जब हमने X-axis Linear Motor को यूज़ किया। यह एक तरह का वाइब्रेशन मोटर है। गेमिंग में इसने क्रिस्प और पावर वाइब्रेशन का एक्सपीरियंस दिया। वैसे, दोनों फोन के प्रोसेसर मेरे एक्सपीरियंस में गेमिंग के साथ-साथ हाई-परफॉर्मेंस एप को चलाने और सोशल फीड व लाइवस्ट्रीम के साथ मल्टीटास्किंग करने लिए कामयाब दिखे।

गेमिंग और स्ट्रीमिंग के दौरान नहीं महसूस होगा पावर की कमी
BGMI जैसे गेम्स हेवी होते हैं, जिससे बैटरी पावर जल्दी ड्रेन होती है और बार-बार चार्ज लगाना पड़ता है। लेकिन पांच साल की ड्यूरेबिलिटी के साथ आने वाली OPPO K13 Turbo Series 5G की बैटरी बहुत बड़ी है – 7000mAh की। इस बैटरी ने गेमिंग और स्ट्रीमिंग के दौरान महसूस नहीं होने दिया कि पावर की कोई कमी है। हालांकि, फोन का लेटेस्ट चिपसेट और कूलिंग टेक्नोलॉजी पावर को ज्यादा कंज्यूम होने नहीं देते। इस बैटरी को 80W SUPERVOOC फ्लैश चार्ज का सपोर्ट है, जिसने 54 मिनट में फोन को 1 % से 100 % तक चार्ज कर दिया। दोनों फोन में इंटेलीजेंट चार्जिंग इंजन 5.0 का फीचर मिलता है, जिसने चार्जिंग स्पीड और बैटरी हेल्थ को अच्छे से ऑप्टिमाइज किया। इसके साथ-साथ फोन में बायपास चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, इस फीचर की मदद से हमने चार्जिंग के दौरान गेमिंग किया। इससे बैटरी हीट नहीं होती और गेम खेलते समय उस पर दबाव भी कम पड़ता है। गेमिंग सेशन न रूके, ऐसी स्थिति में यह फीचर बहुत उपयोगी है।

बेहतरीन डिजाइन और इमर्सिव डिस्प्ले देगा गेमर्स को रोमांच
OPPO K13 Turbo Series 5G ने कूलिंग सिस्टम के लिए पूरे फोन का मात्र 30% स्पेस इस्तेमाल किया है। कहीं भी ऐसा महसूस नहीं होता कि यह सिस्टम बेवजह लग रहा है, बल्कि यह फोन के डिजाइन को और ज्यादा एन्हांस करता है। इस स्पेस सेविंग डिजाइन की वजह से OPPO K13 Turbo Series 5G में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, वो भी फोन के थिकनेस को बढ़ाए बिना। OPPO K13 Turbo Pro 5G का कुल वजन 208 ग्राम है और इसकी थिकनेस 8.31 mm है। इसमें OPPO K13 Turbo 5G का वजन 207 ग्राम है। दोनों ही फोन हैंडी लगे और लगातार गेमिंग के दौरान थकावट महसूस नहीं हुआ।

डिजाइन की बात करें तो OPPO K13 Turbo Pro 5G में फैन के आसपास टर्बो ब्रीथिंग लाइट दी गई है, जो एक LED लाइट इफेक्ट है, जिसे 8-कलर डायनेमिक डिस्प्ले का सपोर्ट है। OPPO K13 Turbo 5G में इसकी जगह टर्बो ल्यूमिनस रिंग मिलता है, जो अंधेरे में अपनी चमक से आकर्षण पैदा करता है। दोनों फोन ने गेमिंग के दौरान एक इमर्सिव इफेक्ट दिया, खासकर लो-लाइट एनवायरमेंट में। यह लाइट इफेक्ट डिजाइन एलिमेंट का हिस्सा है, जो दिखने में बहुत खूबसूरत है और डिवाइस को एक मॉडर्न लुक देता है।

पूरा फोन IP69, IPX8 और IPX6 फुल-ग्रेड वाटरप्रूफ के साथ आता है। वहीं, इसके फैन को IP59 की रेटिंग दी गई है। इसका इस्तेमाल हमने इस बारिश में करके देखा और गेम भी खेला। गिले होने के बाद भी फोन और फैन सिस्टम दोनों को कुछ नहीं हुआ। यह एक रेसिंग डिजाइन स्मार्टफोन है। इसके डिजाइन में एडवांस सीलेंट, वेल्डेड जॉइंट्स और प्रिसिजन-मॉल्डेड कॉम्पोनेंट्स शामिल है, जो फोन के इंटरनल सिस्टम को पानी और पसीने से सुरक्षित रखते हैं। इसके साथ-साथ फोन का हाई-स्ट्रेंथ क्रिस्टल शील्ड ग्लास एक लिमिट में ड्यूरेबिलिटी प्रदान करता है। गेम खेलने के दौरान फोन एक बार गिरा भी, इसे कुछ नहीं हुआ।

OPPO K13 Turbo Series 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.8” का बड़ा AMOLED डिस्प्ले और 1.5k हाई रेजोल्यूशन होने की वजह से गेम के कैरेक्टर और उसकी दुनिया ज्यादा रियलिस्टिक दिखाई दिए। गेमर्स ऐसी क्लियरिटी और क्वालिटी की हमेशा डिमांड करता है, ताकि उनका एक्सपीरियंस लाजवाब हो। यही नहीं, OPPO K13 Turbo Series 5G में गेमिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए आंखों का पूरा ध्यान रखा गया है। इसके दोनों फोन में आई-फ्रेंडली ई-स्पोर्ट्स लेवल फ्लैट स्क्रीन है। यह गेमिंग करते समय बहुत फायदेमंद है। इसकी स्क्रीन ने हमें स्मूथ, रेस्पॉन्सिव और विजुअली कंफर्टेबल एक्सपीरियंस दिया, और ब्लू लाइट प्रोटेक्शन की वजह से आंखों पर दबाव नहीं दिखा। ऐसा लगा जैसे गेम खेलते ही रहें।

आज के जेनरेटिव AI फीचर्स – काम में मदद करे और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाएंगे
OPPO K13 Turbo Series 5G में दो साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। दोनों ही फोन ColorOS 15 पर चलते हैं। यह एक एडवांस स्मार्टफोन है, ऐसे में इसमें जेनरेटिव AI फीचर्स की भरमार है, जो आपके काम में मदद करेंगे और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाएंगे। इसमें AI Best Face फीचर है, जिसका इस्तेमाल करके मैंने टेक्स्ट के जरिए BGMI के प्लेयर्स का इमेज बनाया, अच्छा एक्सपीरियंस रहा। इसमें अगर आप टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन सटीक देंगे, तो रिजल्ट भी बेहतर आएगा। इन सबके अलावा इसमें AI Voice Assistant (Summary + Translation) और AI Auto Run जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसका एक और खास AI फीचर है AI Call Translate। इसका इस्तेमाल करके मैंने अपने दोस्त के कॉल को रियल टाइम में इंग्लिश में ट्रांसलेट किया। यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत शानदार है, जो दूसरे की भाषा को नहीं समझते हैं। फोन में Multi-Function NFC फीचर दिया गया है, जो डेटा शेयरिंग और स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल में अच्छे से काम आता है। इसके अलावा, इसमें IR Remote Control मिलता है, जो Infrared (IR) Light को यूज़ करने के लिए स्मार्टफोन को कमांड देता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो OPPO K13 Turbo Pro 5G एक फ्यूचर रेडी स्मार्टफोन है, जिसमें Wi-Fi 7, 4.2Gbps तक की 5G पीक स्पीड और ब्लूटूथ 6.0 का सपोर्ट है, जिसने ऑनलाइन गेमिंग के दौरान फास्ट और स्टेबल कनेक्टिविटी प्रदान की। वैसे, OPPO K13 Turbo 5G में Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट मिलता है।

AI फीचर्स के साथ कैमरा सिस्टम दे क्लियर और क्रिस्प फोटो
ऐसा नहीं है कि OPPO K13 Turbo Series 5G केवल गेमिंग के लिए है। इसके जरिए आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कर सकते हैं। OPPO K13 Turbo Pro 5G डुअल कैमरा सिस्टम के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 50MP का है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 2MP का है। इसके कैमरे ने हमें ट्रैवल करते समय क्लियर और क्रिस्प फोटो दिए, जहां तस्वीरें स्टेबल रही। फोन में स्टेबिलिटी के लिए OIS + EIS जैसी टेक्नोलॉजी है। वैसे, यह सभी कैमरा फीचर्स आपको OPPO K13 Turbo 5G में भी मिलते हैं, जिसमें EIS (Electronic Image Stabilization) की टेक्नोलॉजी भी है। दोनों फोन में हमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जिसने हम गेमर्स की ग्रुप सेल्फी लेते समय अच्छी तस्वीरें ली। दोनों फोन में आज के कई AI कैमरा फीचर्स मिलते हैं जैसे AI Clarity Enhancer, AI Eraser 2.0, AI Reflection Remover और AI Unblur। ये सभी फीचर्स आज के समय में फोटोग्राफी के लिए बहुत उपयोगी हैं।

वर्डिक्ट
बड़े या छोटे शहरों में रहने वाला Gen Z जब फोन खरीदता है, तो उसकी फर्स्ट प्रायोरिटी में अच्छी परफॉरमेंस और गेमिंग फीचर्स होते हैं, ताकि जब वह BGMI जैसे हाई ग्राफिक वाले गेम खेले तो उसका एक्सपीरियंस शानदार रहे। लेकिन बहुत कम ब्रैंड हैं जो गेमर्स और परफॉर्मेंस सीकर्स को ध्यान में रखते हुए डिटेलिंग में गेमिंग टेक्नोलॉजी और उसके फीचर्स देते हों, वो भी किफायती कीमत में। OPPO K13 Turbo Series 5G गेमर्स के सभी तरह की जरूरतों को पूरा करता है। इसके OPPO K13 Turbo Pro 5G में फोन को ठंडा करने के लिए भारत का पहला कूलिंग सिस्टम है, पावरपैक परफॉर्मेंस देने के लिए Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट है, लंबे गेमिंग सेशन के लिए 7000mAh की बड़ी बैटरी है और प्रो-ग्रेड एक्सपीरियंस के लिए टच कंट्रोल इकोसिस्टम और रियलिस्टिक साउंड एक्सपीरियंस जैसी खूबियां दी गई हैं। लगभग ये सभी फीचर्स OPPO K13 Turbo 5G में भी मिलते हैं। हालांकि, इसमें MediaTek Dimensity 8450 का चिपसेट है, लेकिन इससे इसके परफॉर्मेंस में ज्यादा अंतर दिखाई नहीं देता। इन सबके अलावा, OPPO K13 Turbo Series 5G में गेमर्स के लिए और भी बहुत कुछ है।

फोन की कीमत
OPPO K13 Turbo 5G दो वेरिएंट में उपलब्ध है – 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹27,999 है, जबकि 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹29,999 है। OPPO K13 Turbo Pro 5G तीन कलर्स में उपलब्ध है – व्हाइट नाइट, पर्पल फैंटम और मिडनाइट मेवरिक।

OPPO K13 Turbo Pro 5G की बात करें तो यह भी दो वेरिएंट में आता है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹37,999 है। वहीं, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले फोन को खरीदने के लिए आपको ₹39,999 देना होगा। OPPO K13 Turbo Pro 5G तीन कलर्स में उपलब्ध है – सिल्वर नाइट, पर्पल फैंटम, मिडनाइट मेवरिक।

कंज्यूमर्स चुनिंदा बैंक ऑफर या एक्सचेंज बोनस के साथ ₹3,000 (OPPO K13 Turbo Pro 5G और OPPO K13 Turbo 5G दोनों फोन में) का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही कंज्यूमर्स के पास 12 महीने की अतिरिक्त नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी है, जिससे OPPO K13 Turbo 5G की कीमत रिस्पेक्टिवली – ₹24,999 और ₹26,999 हो जाती है, जबकि OPPO K13 Turbo Pro 5G की कीमत रिस्पेक्टिवली ₹34,999 और ₹36,999 हो जाती है।

दोनों फोन Flipkart, OPPO India E-Store और मेनलाइन रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध है। Flipkart Minutes के जरिए खरीदार अपने घर पर OPPO K13 Turbo सीरीज की टर्बो स्पीड डिलीवरी का भी आनंद ले सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button