
कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर से फिर छात्रा लापता, एक का अब तक सुराग नहीं, दूसरी घटना से मचा हड़कंप
माता सबरी कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर से छात्राओं के लापता होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहली छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है, वहीं अब दूसरी छात्रा के लापता होने से प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर से कक्षा दसवीं की एक छात्रा 8 जनवरी को लापता हो गई। लापता छात्रा अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम क्षेत्र के समीप स्थित खमरौद गांव की निवासी बताई जा रही है। छात्रा छुट्टी के बाद गुरुवार को शिक्षा परिसर लौटी थी। परिजन उसे परिसर तक छोड़कर लौट गए थे। इसी दौरान छात्रा ने परिजनों से बाहर तक छोड़ने की बात कहकर परिसर से बाहर निकली और इसके बाद वह कहीं चली गई। काफी देर तक छात्रा के न लौटने पर परिसर प्रबंधन को इसकी जानकारी लगी।
शिक्षा परिसर के प्राचार्य देवेंद्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को सोहागपुर थाने में छात्रा के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोहागपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले 28 दिसंबर को कक्षा 12वीं की एक छात्रा भी इसी परिसर से लापता हो चुकी है। दूसरी छात्रा के मामले में भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लगातार दूसरी बार छात्रा के लापता होने की घटना सामने आने के बाद जनजातीय कार्य विभाग और शिक्षा परिसर के प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं। आरोप है कि शिक्षा परिसर में अधिकारियों द्वारा केवल मैनेजमेंट के नजरिए से प्रभार सौंपे जा रहे हैं, जिससे छात्राओं की शिक्षा और सुरक्षा दोनों प्रभावित हो रही हैं। अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर गहरी चिंता और आक्रोश देखा जा रहा है।
दो टीमों के गठन
शनिवार सुबह थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि लापता छात्रा की तलाश के लिए अधिकारियों के निर्देश में आज दो टीमों का गठन किया गया है। जो छात्रा की तलाश करेगी। साइबर सेल से हम मदद ले रहे हैं।



