किसान 18वीं किस्त का कर रहे इंतजार

भारत सरकार ने किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरू की थी। इस योजना में किसानों के अकाउंट में सालाना 6,000 रुपये की राशि आती है। यह राशि किसानों के अकाउंट में किस्तों के तौर पर जमा की जाती है। हर किस्त में किसानों को 2,000 रुपये का लाभ मिलता है।

जून में सरकार ने किसानों के अकाउंट में 17वीं किस्त जमा की थी। अधिकारिक डेटा के अनुसार पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त का लाभ 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला है। अब किसान 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

कब आएगी 18वीं किस्त

पीएम किसान योजना में हर 4 महीने के बाद किसानों के अकाउंट में राशि आती है। 17वीं किस्त की राशि जून 2024 में आई थी। ऐसे में उम्मीद है कि पीएम किसान की 18वीं किस्त अक्टूबर से नवंबर के बीच आएगी।

अगर आपने भी योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन किया है तो आपको एक बार अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में चेक कर लेना चाहिए। दरअसल, योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलता है जिनका नाम लाभार्थी लिस्ट में होता है।

लाभार्थी लिस्ट में कैसे चेक करें नाम

पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

अब ‘Know Your Status’के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरें।

अब स्क्रीन पर शो हो रहे कैप्चा कोड को दर्ज करें और ‘गेट डिटेल’ पर क्लिक करें।

इसके बाद स्क्रीन पर आपको स्टेटस शो हो जाएगा।

कैसे करें आवेदन

अगर आपने अभी तक योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप आसानी से पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया इस तरह है-

pmkisan.gov.in पर जाकर फारमर्स कॉर्नर के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

अब न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें

इसके बाद रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन या अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करें।

अब आपको आधार, मोबाइल नंबर आदि जानकारी देकर गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद फोन में आए ओटीपी को दर्ज करें और प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर जाएं।

अब आपको जिला, बैंक और आधार कार्ड आदि जानकारी देनी होगी।

इन जानकारी देने के बाद आपको डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे।

दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करना है।

सेव बटन क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर एप्लीकेशन कंफर्मेशन का मैसेज शो होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button