‘किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया’: पढ़ें एयर स्ट्राइक पर भारत का पूरा बयान

भारत ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एयर स्ट्राइक की। भारत ने नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सटीक सैन्य कार्रवाई की। यह हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया।

ऑपरेशन सिंदूर: आधिकारिक बयान

थोड़ी देर पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती रही है।

कुल मिलाकर 9 ठिकानों को टारगेट किया गया है। हमारी कार्रवाई सटीक, सीमित और गैर-उत्तेजक रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्य चयन और क्रियान्वयन की विधि में पर्याप्त संयम दिखाया है।

ये कदम उस बर्बर पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर कायम हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

रणनीतिक सन्देश और सीमित दायरे की कार्रवाई
यह स्पष्ट है कि भारत ने इस सैन्य कार्रवाई के ज़रिए एक सीमित लेकिन निर्णायक संदेश देने का प्रयास किया है… आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठिकानों को बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन युद्ध की ओर बढ़ने की मंशा नहीं है। इस तरह की ‘प्रेसिजन स्ट्राइक’ भारत की रणनीति में “मापा हुआ प्रतिकार” (calibrated deterrence) को दर्शाती है।

भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी यह संकेत भी दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय स्थिरता को भी महत्व देता है। अब सबकी नजर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया पर होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button