केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप का प्रदर्शन

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विधायक ‘मैं भी केजरीवाल’ टी-शर्ट पहनकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे।

आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन जारी है। दिल्ली विधानसभा में आप के विधायकों ने ‘मैं भी केजरीवाल’ की टीशर्ट पहनकर मार्च किया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, आम आदमी पार्टी विधायक संजीव झा टीशर्ट पहनकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे हैं।

सौरभ भारद्वाज बोले- हम आखिर तक लड़ेंगे
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन के दौरान आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यहां हर एक टी-शर्ट पहने हुए है। जो कहते हैं मैं भी केजरीवाल।

आगे कहा कि हम भाजपा की तानाशाही के खिलाफ हैं। वे चुनाव के दौरान हमारे नेताओं पर छापेमारी कर रहे हैं। हमारे चार बड़े नेता जेल में हैं। इन लोगों ने तानाशाही की हदें पार कर दी हैं। वे आम आदमी पार्टी पर दबाव बना रहे हैं। वे हमारी सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हम इस लड़ाई के खिलाफ लड़ते रहेंगे। 

Show More

Related Articles

Back to top button