कैबिनेट की बैठक में अटलजी के नाम पर छात्रवृति योजना को मिलेगी मंजूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें पूर्व पीएम अटल बिहारी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के लिए नई छात्रवृत्ति योजना शुरू करने, विलय के बाद खाली विद्यालयों में बाल वाटिका खोलने समेत एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।

इसके अलावा कैबिनेट में पंचायतीराज और स्थानीय निकायों को वित्त आयोग की अंतरित रिपोर्ट, बाराबंकी और मथुरा में निजी विश्वविद्यालय खोलने और सीएजी रिपोर्ट को विधानमंडल में रखने के लिए भी प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। कारागार में बंद कैदियों को खाने के लिए गेहूं और चावल की आपूर्ति के लिए नई नीति, शहरी क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार होर्डिंग लगाने का ठेका 15 साल तक देने के लिए नगर निगम अधिनियम में संशोधन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

कैबिनेट से पहले मुख्यमंत्री सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों और प्रमुख सचिवों के साथ भी अहम बैठक करेंगे। विधानमंडल सत्र की बैठक से पहले हो रही इस बैठक को अतिमहत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन दोनों बैठकों में सीएम अपने हाल के मंडलीय दौरों में मिले फीडबैक को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। वहीं, अफसरों की कार्यशैली को लेकर मंत्रियों और विधायकों की नाराजगी को देखते हुए सीएम की यह बैठक अतिमहत्वपूर्ण मानी जा रही है। वहीं, कैबिनेट के बाद मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगे, जिसमें बाढ़ और राहत कार्यों की स्थिति की जानकारी के अलावा अलावा अफसरशाही के बारे में फीडबैक लेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button