‘क्या विराट इतनी बेताबी क्यों?’ तीन घंटे पहले पहुंचे स्टेडियम, 12 से अधिक गेंदबाजों किया सामना

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। अब तक दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में एक-एक मुकाबला खेला है। भारतीय टीम ने जहां बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी तो वहीं, पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इस महामुकाबले का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। मैच से ठीक पहले जहां पाकिस्तानी खिलाड़ी बयानबाजी में जुटे हैं, वहीं, खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली इस बड़े मुकाबले की तैयारी में जुटे हैं। मैच से पहले विराट कोहली को नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया।

तीन घंटा पहले ही पहुंचे विराट

शनिवार को दोनों टीमों ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली निर्धारित अभ्यास समय से तीन घंटे पहले वरुण चक्रवर्ती के साथ आईसीसी क्रिकेट अकादमी पहुंचे। ताकि वह स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अधिक अभ्यास कर सकें। क्योंकि स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी जगजाहिर हो चुकी है।

खराब फॉर्म से परेशान है विराट

गौरतलब हो कि खराब फार्म से परेशान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 38 गेंद पर 22 रन ही बना सके। पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए कोहली तीन घंटे पहले ही आईसीसी क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करने पहुंचे। उनके साथ यूएई के करीब एक दर्जन शीर्ष गेंदबाज थे। अभिषेक नायर उनको अभ्यास कराने आए। बता दें कि कोहली का वनडे औसत 57.78 है और वह अपने वनडे करियर में 14,000 रनों के आंकड़े से 15 रन पीछे हैं।

जीत पर होगी दोनों टीमों की नजर

बता दें कि टीम इंडिया की नजरें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान करने पर होगी। वहीं, पाकिस्तानी टीम की कोशिश खुद को इस रेस में बनाए रखने पर होगी। क्योंकि, पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, जिसे टीम बदलने की कोशिश करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button