
भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली की तुलना पर, मोहम्मद कैफ का मानना है कि वनडे में कोहली रोहित से एक कदम आगे हैं। कैफ के अनुसार, कोहली अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने और क्रीज पर टिके रहने में माहिर हैं, जबकि रोहित कभी-कभी आक्रामक शुरुआत के बाद विकेट गंवा देते हैं।
Virat Kohli vs Rohit Sharma ODI: भारतीय क्रिकेट के दो बड़े चेहरे- रोहित शर्मा और विराट कोहली, जिनकी तुलना हमेशा ही की जाती हैं। दोनों ने टीम इंडिया को कई अहम जीत दिलाई हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में कोहली का दबदबा कुछ अलग ही स्तर पर रहा है।
मौजूदा समय में दोनों ही दिग्गज भारत बनाम न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज में खेल रहे हैं, जहां पहले वनडे मैच में कोहली ने 93 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी, तो अब दूसरे वनडे मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीदें हैं। इस बीच पूर्व भारतीय बैटर मोहम्मद कैफ ने एक बड़े राज से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों किंग कोहली वनडे में हमेशा रोहित शर्मा से एक कदम आगे नजर आते हैं।
क्यों रोहित से ODI में एक कदम आगे रहते हैं Kohli?
दरअसल, मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif on Rohit vs Virat) का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबसे बड़े अंतर हैं ‘शुरुआत को बड़े स्कोर’ में बदलने की कला। यानी अपनी पारी को बड़े स्कोर में कैसे बदला जाता है, उसमें कोहली हिटमैन से बेहतर हैं। कैफ ने अपने यूट्यब चैनल पर बात करते हुए कहा,
विराट कोहली अपनी शुरुआत को बर्बाद नहीं करते। अगर वह 30 या 40 रन बना लेते हैं, तो इसका मतलब है कि वह अंत तक टिके रहेंगे, मैच जिताएंगे और एक बड़ा शतक जड़ेंगे।
-मोहम्मद कैफ
कैफ का ये भी मानना है कि जहां रोहित कभी-कभी आक्रामक शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवा देते हैं, वहीं कोहली क्रीज पर जमने के बाद अपनी पारी को लंबी खींचने में माहिर हैं। कैफ ने कोहली की ‘निरंतरता’ को उनकी सबसे बड़ी ताकत बताया।
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। यह उनकी लगातार पांचवीं फिफ्टी प्लस स्कोर थी। कैफ ने कहा कि यही कारण है कि वनडे में विराट हमेशा रोहित से आगे रहे हैं। वह लगातार रन बनाते हैं और बड़ी पारियां खेलने की भूख कभी कम नहीं होने देते।
गलतियों से सीखने का जज्बा
कैफ (Mohammad Kaif) ने पहले वनडे मैच का उदाहरण देते हुए बताया कि आउट होने के बाद जिस तरह कोहली अपना सिर हिला रहे थे, उससे साफ पता चलता है कि वह खुद से बड़ी पारी की उम्मीद करते हैं। उन्हें मलाल था कि उन्होंने एक गलत शॉट खेला, जो उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनाता हैं।
कोहली की नजरें इतिहास रचने पर
भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli historic record) अब एक और ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब हैं। अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी 50 से ज्यादा का स्कोर बना लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और खुद रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए लगातार 6 वनडे अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।



