
खूनी झड़प में एक युवक की माैत हो गई है। वारदात देर रात तीन बजे की है।
खरड़ में शराब के नशे में दोस्तों के बीच ही खूनी झड़प हो गई। इसमें एक की माैत हो गई है। वारदात देर रात तीन बजे की है।
जानकारी के अनुसार, खरड़ में शिवालिक सिटी के सामने बनी मार्केट में तीन दोस्त शराब पी रहे थे। शराब पीते हुए तीनों की आपस में बहस हो गई। एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा सिविल अस्पताल फेज-6 में कोमा में है। उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। तीसरा साथी फरार है। सभी स्काई लार्क सोसायटी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।