खेल मंत्री ने बेगूसराय में किया वेट लिफ्टिंग ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन

बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता (Minister Surendra Mehta) ने बेगूसराय के डुमरी स्थित विकास विद्यालय परिसर में वेट लिफ्टिंग ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शिक्षाविद् राज किशोर सिंह, अंतरराष्ट्रीय रेफरी रजनीश भास्कर सहित अन्य उपस्थित थे।

‘यह सेंटर बेगूसराय को खेल के क्षेत्र में दिशा देने का करेगा काम’
इस दौरान मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि यह सेंटर बेगूसराय को खेल के क्षेत्र में दिशा देने का काम करेगा। खेल विकास के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही है। भारत सरकार के इस प्रोजेक्ट से खेल-खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा। खेल के प्रति बच्चों को जागरूक और प्रशिक्षित करने के लिए, हर गांव में खेल की प्रतिभा तैयार करने के लिए बिहार सरकार ने जो फैसला लिया है वह बहुत बड़ा फैसला है।

‘अब बिहार खेल के क्षेत्र में सभी राज्यों से आगे बढ़ेगा’
खेल मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार खेल के क्षेत्र में सभी राज्यों से आगे बढ़ेगा। किसी भी राज्य से पीछे नहीं रहेगा। वेट लिफ्टिंग के संचालक राजकिशोर सिंह ने बताया कि यह बेगूसराय के खिलाड़ी के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। यह केन्द्र विकास विधालय का नहीं है बल्कि पूरे बेगूसराय के खिलाड़ी के लिए है। भारत सरकार के इस उपक्रम से 5 लाख से ज्यादा का खेल सामग्री इस केंद्र को दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button