
इजरायल की सेना ने गाजा शहर में हवाई हमले में अल जजीरा के पत्रकार अनस अल शरीफ को मार गिराया। इजरायली सेना का दावा है कि शरीफ हमास के सरगना थे पर अल जजीरा ने इस दावे को खारिज किया है। हमले में शरीफ के साथ अन्य पत्रकार भी मारे गए। इस घटना से पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं और तनाव बढ़ गया है।
इजरायली सेना पत्रकार को हमास का एक बड़ा सरगना बता रही है
रॉयटर्स/काहिरा/यरूशलम। इजरायल की सेना ने गाजा शहर में एक हवाई हमले में अल जजीरा के पत्रकार अनस अल शरीफ को मार गिराया। इजरायली सेना पत्रकार को हमास का एक बड़ा सरगना बता रही है।
अल जजीरा ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और इसे पत्रकारों की आवाज दबाने की साजिश बताया है। अनस अल शरीफ अपने चार साथी पत्रकारों और एक सहायक के साथ गाजा शहर के पूर्वी हिस्से में शिफा अस्पताल के पास एक टेंट में थे, जब यह हमला हुआ।
गाजा के अधिकारियों और अल जजीरा के मुताबिक, इस हमले में दो अन्य लोग भी मारे गए। इजरायल की सेना ने दावा किया कि अनस अल शरीफ हमास का एक अहम कमांडर था। वह इजरायली नागरिकों और सैनिकों पर रॉकेट हमलों की योजना बनाता था।