ग्रीन कार्ड के लिए अमेरिकी नागरिक से की शादी तो होगी जेल

अवैध प्रवासियों पर लगाम लगाने के लिए ट्रंप अलग-अलग पैंतरा अपना रहे हैं। ट्रंप के निशाने पर वो भी प्रवासी हैं, जो ग्रीन कार्ड (Green Card) हासिल करने के लिए धोखाधड़ी करते हुए अमेरिकी नागरिकों को शादी करते हैं। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने इसे संघीय अपराध बताते हुए कहा है कि आरोपियों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।

एजेंसी ने कहा कि जो व्यक्ति जानबूझकर इमिग्रेशन कानूनों के किसी भी प्रावधान से बचने के लिए शादी करता है, उसे अनुच्छेद 1325 (सी) विवाह धोखाधड़ी कानून के तहत पांच साल तक जेल की सजा हो सकती है।

शादी का नाटक कर मोटे पैसे कमा रहे लोग

बता दें कि अमेरिका में नागरिकता पाने का सबसे आसान तरीका शादी ही है। कई मामले सामने आए हैं जहां, अमेरिका की नागरिकता पाने के लिए विदेशी नागरिक अमेरिकी लड़की से शादी करते हैं फिर तलाक ले लेते हैं। वहीं, कुछ मामलों में अमेरिकी  नागरिक पैसा लेकर शादी करते हैं फिर बाद में तलाक ले लेते हैं। ट्रंप प्रशासन के मुताबिक, अब अगर कोई विदेशी व्यक्ति ऐसा करता है तो उसे करोड़ों  रुपए तक जुर्माना और निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है। एजेंसी ने आम लोगों से भी विवाह धोखाधड़ी या इमिग्रेशन का गलत फायदा उठाने वाले लोगों का सुराग देने को कहा है।

अप्रवासियों को लेकर अमेरिका ने जारी की चेतावनी

इसके अलावा अमेरिकी प्रशासन ने अमेरिका में रहने वाले अप्रवासियों (Immigrants) के लिए एक चेतावनी जारी की है, जिसने लाखों-करोड़ों लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

अमेरिकी सरकार के विभाग ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। विभाग ने इस पोस्ट में लिखा है, ”वीजा जारी होने के बाद यू.एस. वीजा स्क्रीनिंग बंद नहीं होती है। हम वीजा होल्डरों की लगातार जांच करते हैं ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि वे अमेरिका के सभी कानूनों और इमिग्रेशन नियमों का पालन करते हैं। अगर कोई भी वीजा होल्डर अमेरिका के सभी कानूनों और इमिग्रेशन के नियमों का पालन नहीं करता है तो हम उनके वीजा रद कर देंगे और उन्हें डिपोर्ट कर देंगे।” अमेरिकी सरकार के नए निर्देश के मुताबिक, जिन लोगों को अमेरिका में काम करने और रहने के लिए वीजा मिल भी गया है, वे भी लगातार अमेरिकी प्रशासन के रडार पर रहेंगे।”

Show More

Related Articles

Back to top button