
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से चुनाव आयोग पर हमला किया है। उन्होंने कहा वोट चोरी के मुद्दे पर तंज किया।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग का नाम ही बदल दिया। उन्होंने वोट चोरी के मुद्दे पर तंज कसते हुए इसे भाजपा सरकार का जुगाड़ आयोग बताया। साथ ही समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण पर भी निशाना साधा।
कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के पुनगरा और भरखरा गांव में शनिवार को आए कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में वोट चोरी के मामले पर कहा कि जिले के एक नेता कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर बड़े अधिकारी बन गए। इसके बाद जनता को गुमराह कर विधायक बन गए फिर मंत्री भी बन गए। वह सपा पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। सरकार उस समय के अफसरों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है, जब प्रदेश में सपा की सरकार थी। उनका जो जुगाड़ आयोग है उससे कहें कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे। यदि कार्रवाई नहीं होती है तो यह मान लेना कि उन्होंने (असीम अरुण) यह बात सही नहीं कही है।
अखिलेश ने कहा कि सरकार प्रतिदिन दो करोड़ रुपये का टोल टैक्स वसूल रही है। इसके बाद भी एक्सप्रेसवे की दशा नहीं सुधर रही है। इस सरकार में काऊ मिल्क प्लांट, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, राजकीय मेडिकल कॉलेज, कॉडियोलॉजी और इंजीनियरिंग काॅलेज सब बर्बाद हो गए। बिहार चुनाव को लेकर कहा कि बिहार की जनता निष्पक्ष चुनाव चाहती है।
पितृ पक्ष के बाद सपा शुरू करेगी गांव चलो अभियान
सपा पितृ पक्ष के बाद प्रदेश में गांव चलो अभियान प्रारंभ करेगी। इसमें वरिष्ठ पदाधिकारी गांवों में जाकर रात्रि विश्राम करेंगे। पीडीए चौपाल लगाएंगे और लोगों को सपा के पक्ष में लामबंद करेंगे। जातीय आधार पर अधिकारियों की तैनाती का मुद्दा भी उनके सामने रखेंगे। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और विधानसभा आम चुनाव की मतदाता सूचियों पर नजर रखने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाता सूची को लेकर सजग रहने के निर्देश दिए हैं।