छतरपुर : कार से पुलिस ने पकड़ी 2,75,000 की शराब, 2 आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर जिले के थाना किशनगढ़ पुलिस ने गस्त एवं रोड पेट्रोलिंग के दौरान आज 21 दिसम्बर को लग्जरी कार से अवैध शराब की तस्करी और परिवहन करते हुए पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक किशनगढ़ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बराना नदी के पुल पर जाम लगा है तथा ट्रक के पीछे एक कार सिल्वर कलर की खड़ी है जिसमें शराब की पेटियां रखी है।

जहां प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी पुलिस बल सहित किशनगढ़- बिजावर आम रोड पर बने बराना नदी पुल पर पहुंचे, जहां रोड पर खड़े ट्रक के पीछे खड़ी सिल्वर रंग की होंडा सिटी कार जिसका नंबर एचआर 29 पी 8569 को चेक किया तो जिसमें परिवहन करते हुए 15 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हीस्की की पकड़ी गई। 15 पेटियों में 750 क्वार्टर गोवा कंपनी की अंग्रेजी व्हिस्की अवैध शराब कुल मात्रा 135 लीटर कीमती 75000 रुपए, जिसकी कुल जप्ती तकरीबन 2,75,000 (दो लाख पचहत्तर हजार रुपये) है।

शराब तस्करी मामले में पकड़े गए एक आरोपी जिसकी उम्र 21 साल निवासी धौर्रा, थाना सुनवानी जिला पन्ना, वहीं दूसरा आरोपी 19 साल का जो निवासी धौर्रा, थाना सुनवानी जिला पन्ना। दोनों आरोपियों के खिलाफ़ धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button