छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने दिए निर्देश- दोहरे शराब तस्करों की संपत्ति होगी जब्त

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कोई व्यक्ति दो बार से अधिक शराब या अन्य नशे की तस्करी में संलिप्त पाया जाता है, तो उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाए। नशा उन्मूलन के लिए पुलिस, जनप्रतिनिधियों और मेडिकल कारोबारियों के साथ समन्वय बैठकें आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।

जिला कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने जगदलपुर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जल्द OPD शुरू करने को कहा ताकि विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं आम जनता को मिल सकें।

विजय शर्मा ने राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे कॉम्प्लेक्स निर्माण का सुझाव देकर पंचायतों की आय बढ़ाने की बात कही। मिलेट्स और मक्का किसानों को बाजार से जोड़ने की ठोस व्यवस्था करने, स्प्रिंकलर जैसी योजनाओं से जोड़ने पर भी जोर दिया।

बैठक में पंचायत, मनरेगा, पीएम आवास, महतारी वंदन, जल जीवन मिशन, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, वन, सहकारिता समेत सभी विभागों की योजनाओं और नवाचारों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता अनिवार्य है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button