छिंदवाड़ा: कोलकाता की घटना को लेकर आज एक घंटे बंद रहेंगे क्लीनिक

कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में आज दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर निजी और सरकारी क्लीनिक पूरी तरह से बंद रहेंगी। डॉक्टर पूरे दिन काली पट्टी बांधकर कलम बंद हड़ताल करेंगे। मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुधीर शुक्ला ने बताया कि इस घटना के विरोध में शनिवार से सभी ओपीडी बंद रहेंगे और केवल आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। डॉक्टर पूरी तरह से हड़ताल पर रहेंगे।

मेडिकल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हेमंत अहिरवार ने कहा कि सभी डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। आपातकालीन सेवाओं को छूट होगी, लेकिन किसी भी शासकीय और निजी क्लीनिक में उपचार नहीं किया जाएगा जब तक कि बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती।

काली पट्टी बांधकर काम करेंगे
आज दोपहर में सेवाएं बंद रहेंगी। डॉक्टरों ने बताया कि आज दोपहर 1 घंटे के लिए यह हड़ताल प्रभावी रहेगी। हालांकि, दिनभर डॉक्टर हाथ में काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। निजी और सरकारी सभी क्लीनिक में 1 घंटे काम बंद रहेगा, जबकि शनिवार से पूरे समय क्लीनिक बंद रखे जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button