जालंधर में आज बिजली रहेगी गुल, जानें कौन से इलाके होंगे प्रभावित

 सर्कल के विभिन्न फीडरों की मुरम्मत के चलते 21 दिसम्बर यानि आज दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी क्रम में टी-4 बस्तियां सब-डिवीजन के 66 के.वी. सर्जिकल काम्पलैक्स से चलता 11 के.वी. गाजीपुर, जालंधर कुंज फीडर की सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इसके चलते उक्त फीडर के अन्तर्गत आते गाजीपुर, फरोज, संगल सोहल, कोटली, जालंधर विहार व साथ के फ्लैट, मंड, जालंधर कुंज, जालंधर प्राइम व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

वहीं 132 के.वी. चिल्ड्रन पार्क सब-स्टेशन की सिविल लाइन सब-डिवीजन का 11 के.वी. जवाहर नगर फीडर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा। जिससे उक्त फीडर के अन्तर्गत आते बद्रीदास कालोनी, न्यू जवाहर नगर, रेडियो कालोनी, मार्डन कालोनी, गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम का इलाका, महावीर मार्ग, ए.पी.जे. स्कूल-कालेज, गुरु नानक मिशन चौक व आसपास का इलाका प्रभावित होगा।

इसके साथ ही 66 के.वी. टांडा रोड सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. जंडूसिंघा फीडर की सप्लाई दोपहर 1 से 2.30 तक बंद रहेगी। इसके चलते उक्त फीडर के अन्तर्गत आते इंडस्ट्रीयल जोन के कंगनीवाल, ढड्डा, मुबारकपुर सेखें फ्लाइओवर के साथ लगते इलाके प्रभावित होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button