
जाह्नवी कपूर की फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाए या नहीं कर पाए लेकिन उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक परम सुंदरी और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के बाद अब जाह्नवी कपूर पर्दे पर जल्द ही मां श्रीदेवी का पॉपुलर किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी।
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की वह स्टारकिड हैं, जिनके पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है। 29 अगस्त को उनकी फिल्म ‘परम सुंदरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जो ठीकठाक बिजनेस कर रही है। इस फिल्म के बाद जल्द ही उनकी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ थिएटर में रिलीज होने वाली है।
इन दो बड़ी फिल्मों के बीच अब जाह्नवी कपूर के हाथ एक ऐसा प्रोजेक्ट लगा है, जिसे करना शायद अनन्या से लेकर सारा और राशा हर किसी का ड्रीम होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी जल्द ही अपनी मां श्रीदेवी की 36 साल पहले आई पॉपुलर फिल्म के रीमेक में दिखाई दे सकती हैं। कौन सी है वह फिल्म विस्तार से पढ़ें:
जाह्नवी कपूर को निभाने होंगे 2 किरदार
ग्लैमर गर्ल से लेकर सीधी सादी लड़की तक, जाह्नवी कपूर अभी तक फिल्मी पर्दे पर कई अलग-अलग किरदार निभा चुकी हैं। हालांकि, इस बार उनकी मेहनत भी डबल होगी और किरदार भी। अब तक तो आपको आइडिया लग ही गया होगा कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं, अगर नहीं तो चलिए बता देते हैं कि जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी की जिस फिल्म का रीमेक करने जा रही हैं वह है साल 1989 में आई ‘चालबाज’। फ्री प्रेस जर्नल की एक खबर के मुताबिक,
“चालबाज जाह्नवी कपूर के लिए महज एक फिल्म नहीं है, उससे कई ज्यादा है। ये उनके लिए एक इमोशन है। उनके पास जब ये ऑफर आया, तो उन्होंने बिना देरी किए ये मौका ले लिया। हालांकि, वह इस किरदार को निभाने के लिए पूरी सावधानी बरत रही हैं। चालबाज के लिए वह आसपास के लोगों से राय ले रही हैं। वह प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड हैं, लेकिन साथ ही उन्हें तुलना किए जाने की चिंता भी है। वह सितंबर के एंड तक ये कन्फर्म कर देंगी कि वह चालबाज का रीमेक करेंगी या नहीं”।
श्रीदेवी की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है चालबाज
36 साल पहले 8 दिसंबर को थिएटर में दस्तक देने वाली फिल्म ‘चालबाज’ श्रीदेवी की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में उन्होंने ‘अंजू’ और ‘मंजू’ डबल किरदार निभाए थे। पंकज परासर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके दोनों ही किरदार को ऑडियंस ने काफी प्यार दिया था। उस समय पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ के करीब कमाए थे।
चालबाज में श्रीदेवी के अलावा रजनीकांत और सनी देओल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा अहम भूमिका में अनुपम खेर, रोहिणी हट्टांगड़ी, अन्नू कपूर, सईद जाफरी, शक्ति कपूर, अरुणा ईरानी जैसे सितारे अहम भूमिका में दिखे थे। मूवी का हर गाना आज भी दर्शकों को याद है।