जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 70 से ज्यादा पहुंचे वनपाल !

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में राजस्थान से अंतरराज्य भृमण व प्रशिक्षण पर वन विभाग के 70 से ज्यादा वनपाल पहुंचे. कॉर्बेट पार्क के जंगलों और वन्यजीवों के बारे में गुण सीख रहे है. विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ऐसे ही प्रसिद्ध नही है. यहां के रामनगर शहर में G20 सम्मेलन का कार्यक्रम हुआ.

बता दें कि वायुसेना का एक बड़ा कार्यक्रम हुआ, जहां विश्व टाइगर-डे पर कॉर्बेट पार्क ने इस बार मेजबानी की. इसके साथ अन्य कई कार्यक्रम भी पर्यटन नगरी कॉर्बेट पार्क में होते रहते है. इसी बीच में आज-कल अंतरराज्य भृमण प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्थान से 70 से ज्यादा वन पाल कॉर्बेट पार्क पहुंचे है. यहां इनका तीन दिवसीय प्रशिक्षण है. यहां ये नवनियुक्त 70 से ज्यादा वनपाल कॉर्बेट पार्क के जंगलों में भृमण कर रहे है. उसके साथ ही ये सभी वनकर्मी कॉर्बेट पार्क के अलग अलग जोनों में भृमण करेंगे, और यहां के वनों और वन्यजीवों के बारे में यहां के अधिकारियों से गुण सीखेंगे.

ऐसे में ये 70 से ज्यादा वन पाल अभी नवनियुक्त है. जिनका अभी प्रशिक्षण चल रहा है. इसी कड़ी में ये अंतरराज्य भृमण पर कॉर्बेट पार्क पहुंचे है. जिसके बाद ये सभी वनकर्मी वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा में राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रों में अपनी भूमिका निभाएंगे. इस साथ आये डीएफओ (DFO) ने कहां कि ये नवनियुक्त वनपाल है. उन्होंने कहाँ कि हम अलवर राजस्थान से यहाम अन्तराज्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पहुंचे है.

Show More

Related Articles

Back to top button