महाराष्ट्र के ठाणे की एक फैक्ट्री में भारी भरकम बॉयलर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। कारखाने में क्रेन की मदद से बॉयलर को उठाया जा रहा था, तभी वह मजदूरों के ऊपर गिर गया और उनकी जान चली गई।
कोनगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक घटना बुधवार शाम को भिवंडी शहर के सरावली एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) स्थित यूनिट में हुई। उन्होंने बताया कि बॉयलर को क्रेन की मदद से उठाया जा रहा था, तभी वह फिसलकर नीचे खड़े मजदूरों पर गिर गया।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मरने वाल मजदूरों की पहचान 55 वर्षीय बलराम चौधरी और 65 वर्षीय पांडुरंग पाटिल के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।