डॉक्टर से ली अपॉइंटमेंट बिना किसी कारण कर दी कैंसल तो लगेगा जुर्माना

फ्रांस में अब अगर आपने डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले ली है और आपके पास डॉक्टर के अपॉइंटमेंट को कैन्सल करने के पीछे कोई खास कारण नहीं है तो आप पर 5 यूरो का जुर्माना लग सकता है।यह कदम फ्रांस की सरकार अगले साल जनवरी से उठाने वाली है इसके पीछे का कारण फ्रांस में चरमरा रही स्वास्थ्य सेवा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

हम और आप कई बार अपने हेल्थ को लेकर डॉक्टर को दिखाने के लिए पहले ही अपॉइंटमेंट ले लेते हैं। ताकि डॉक्टर के पास जाकर हमें लंबी लाइन में खड़े न होना पड़े। कई बार किसी और काम की वजह से हम लिए हुए अपॉइंटमेंट को कैन्सल करने पर मजबूर हो जाते हैं तो वहीं कई बार अन्य कारणों की वजह से डॉक्टर तक नहीं पहुच पाते हैं।

ऐसा करना शायद भारत या बहुत देशों में आम बात हो लेकिन फ्रांस इसको लेकर एक नया कानून लेकर आने वाला है जिसमें अपॉइंटमेंट लेकर डॉक्टर के पास नहीं जाने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। फ्रांस में अब अगर आपने डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले ली है और आपके पास डॉक्टर के अपॉइंटमेंट को कैन्सल करने के पीछे कोई खास कारण नहीं है तो आप पर 5 यूरो का जुर्माना लग सकता है।

यह कदम फ्रांस की सरकार अगले साल जनवरी से उठाने वाली है इसके पीछे का कारण फ्रांस में चरमरा रही स्वास्थ्य सेवा, कर्मचारियों की कमी और डॉक्टर की बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल ने रखा प्रस्ताव 

फ्रांस प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल ने कर्मचारियों की कमी, बढ़ती लागत और बढ़ती मांग के कारण चरमरा रही स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने की वजह से मरीजों पर €5 के जुर्माने की घोषणा की है। पीएम ने बताया कि 7 करोड़ की आबादी वाले देश में हर साल 2.7 करोड़ लोग समय लेकर भी दिखाने नहीं जाते। उन्होंने कहा, ‘हम इसे जारी रखने की अनुमति नहीं दे सकते।’

Show More

Related Articles

Back to top button