
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा इस बार क्रिकेट की वजह से नहीं, बल्कि एक खास फैन ट्रिब्यूट वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं। 38 साल के रोहित, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, इन दिनों अपने क्रिकेट मैदान से दूर हैं और वह फैमिली के साथ टाइम स्पैंड कर रहे हैं।
हाल ही में उन्हें लंदन में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पांचवें टेस्ट मैच के दौरान स्टैंड्स में देखा गया, जहां वे यशस्वी जायसवाल का शतक देखते नजर आए और फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाते दिखे थे।
लेकिन सोशल मीडिया पर तब हलचल मच गई जब साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के 50वें जन्मदिन पर एक खास वीडियो सामने आया, जिसमें रोहित शर्मा की झलक भी शामिल थी। ये वीडियो इंटरनेट पर अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं।
महेश बाबू को फैंस का खास ट्रिब्यूट
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में में क्रिकेट और सिनेमा की दुनिया के दो दिग्गजों- रोहित शर्मा और महेश बाबू को एक साथ दिखाया गया। थिएटर स्क्रीन पर चल रहे इस वीडियो में लिखा था, “दो अलग-अलग दुनियाओं के दो आइकॉन, अपने-अपने क्षेत्र के ट्रेंडसेटर”।
वीडियो में एक ओर महेश बाबू स्क्रीन पर छा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रोहित क्रिकेट मैदान पर अपने अंदाज में जलवा बिखेरते दिख रहे हैं। इस क्रॉसओवर ट्रिब्यूट ने रोहित और महेश बाबू दोनों के फैंस को भावुक कर दिया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
फैंस द्वारा महेश को दिए ट्रिब्यूट के इस वीडियो में एक इमोशनल मैसेज भी लिखा था, यानी कि यहां तक कि दिग्गज भी गिरते हैं, लेकिन वापसी और भी महान होती है)। इस दौरान वनडे विश्व कप में मिली हार और 2024 T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने के ऐतिहासिक लम्हों को दिखाया गया।
जब यह ट्रिब्यूट दिखाया जा रहा था, तो हैदरबाद के उस स्टेडियम में जोरदार उत्साह देखने को मिला। फैंस खुशी के मारे सीटों से उछल पड़े, सीटियों के साथ हूटिंग और अपने मोबाइल फोन से फैंस ने उन यादगार पलों को रिकॉर्ड किया।