दमदार प्रोसेसर और बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया बजट 5G फोन

जानी मानी कंपनी वीवो अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन Vivo T3 5G लेकर आया है, जो कंपनी का बजट फोन है। इस फोन को कंपनी की T सीरीज के तहत पेश किया गया है। इस सीरीज में 5000mAh की बैटरी, 50 MP Sony IMX882 सेंसर और दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

कीमत की बात करें तो इस फोन को 20000 रुपये से कम कीमत वाले प्राइस सेगमेंट में पेश किया गया है। यहां हम फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी डिटेल के बारे में बताएंगे।

Vivo T3 5G की कीमत

  • इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाता है। इसके 8 GB + 128 GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं इसकी 8 GB + 256 GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है।
  • कंपनी इस फोन पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद इसके 8 GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8 GB + 256 GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रह जाएगी।
  • इस फोन को दो कलर ऑप्शन Cosmic Blue, Crystal Flake में पेश किया गया है।

Vivo T3 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले- इस फोन में 6.67- इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 2400 × 1080 रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर– इस फोन में Mediatek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8 GB रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिलता है।

कैमरा- इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसे OIS के साथ 50 MP Sony IMX882 कैमरा के साथ 2 MP का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा सेंसर फ्लिकर कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा भी है। 

इस फोन में आपको नाइट, पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनो, स्लो-मो, टाइम-लैप्स, सुपरमून, प्रो, स्नैपशॉट, डुअल व्यू, लाइव फोटो जैसे कैमरा मोड मिलते हैं।

बैटरी- Vivo T3 5G में 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Show More

Related Articles

Back to top button