दिल्ली के इन दो बड़े पंडालों में विराजेंगे बप्पा

दिल्ली में 27 अगस्त से गणेश उत्सव की धूम शुरू होगी, जिसमें पीतमपुरा का ‘लाल बाग का राजा’ और लक्ष्मी नगर का ‘दिल्ली का महाराजा’ प्रमुख आयोजन होंगे। थीम आधारित पंडाल और भक्ति का माहौल भक्तों को आकर्षित करेगा।

गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के बीच बुधवार से विघ्नहर्ता की भक्ति में राजधानी डूब जाएगी। पीतमपुरा का ‘लाल बाग का राजा’ और लक्ष्मी नगर का ‘दिल्ली का महाराजा गणेश महोत्सव’ के तौर पर दो बड़े आयोजन हो रहे है। विघ्नहर्ता रिद्धी-सिद्धी के साथ कहीं गणेश पूजा पंडालों तो कहीं लोगों के घरों में विराजेंगे।

लाल बाग का राजा गणपति महोत्सव के संस्थापक चेयरमैन राकेश बिंदल और सीनियर वीके चेयरमैन सत्यभूषण जैन ने बताया कि 27 अगस्त को पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शुभारंभ और प्रतिमा अनावरण करेंगे। यह आयोजन छह सितंबर तक चलेगा। महाराष्ट्र सदन से लेकर रोहिणी, द्वारका, करोलबाग और चांदनी चौक में भी गणेश महोत्सव मनाया जाएगा।

वहीं, लक्ष्मी नगर का दिल्ली का महाराजा गणेश महोत्सव भी इस बार 24वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। श्री गणेश सेवा मंडल की ओर से आयोजित महोत्सव 27 से 31 अगस्त तक प्रियार्दशिनी विहार स्थित डीडीए मिनी क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

मंडल के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र लड्डा, प्रधान आनंद गोयल और महासचिव निशांत अग्रवाल ने बताया, इस बार की थीम ऑपरेशन सिंदूर और एक पेड़ मां के नाम रहेगी, भारत की रक्षा शक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संगम प्रदर्शित किया जाएगा। पंडाल में आकाश और अग्नि मिसाइल तथा तेजस फाइटर जेट के मॉडल आकर्षण का केंद्र होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button