
दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक प्रोग्राम में दाखिले की रेस जारी है। जहां नियमित कॉलेजों में दाखिले के चांस सीमित हो गए हैं, वहीं अभी नॉन कॉलिजिऐट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में छात्राओं के लिए दाखिले की संभावना बनी हुई है। शनिवार को एनसीवेब में दूसरी कट ऑफ के दाखिले फीस भुगतान करने के साथ समाप्त हो गए।
अब सोमवार को तीसरी कट ऑफ जारी होगी। इसके बाद स्पेशल कट ऑफ निकाली जाएगी। इसमें उन्हीं छात्राओं को दाखिले का अवसर मिल सकेगा जिनको तीन कट ऑफ में दाखिला नहीं मिला है। एनसीवेब में दो स्नातक प्रोग्राम बीए व बीकॉम प्रोग्राम की कुल 15,200 सीटों में से दूसरी कट ऑफ तक आठ हजार से अधिक सीटें भर गई हैं।
तीसरी कट ऑफ 11 अगस्त को होगी जारी
इस तरह से अब भी छात्राओं के दाखिले की संभावना बनी हुई है। अब एनसीवेब की तीसरी कट ऑफ 11 अगस्त को जारी होगी। पहली दो कट ऑफ में छात्राओं को दाखिले के लिए तीन दिन मिले थे। वहीं, तीसरी कट ऑफ में दो दिन (12 व 13 अगस्त) ही मिलेंगे। इस कट ऑफ के आधार पर छात्राएं 15 अगस्त शाम पांच बजे तक फीस का भुगतान कर सकेंगी। इस कट ऑफ के बाद एनसीवेब प्रशासन खाली सीटों की समीक्षा करेगा। तब 18 अगस्त को स्पेशल कट ऑफ जारी की जाएगी। जिसके आधार पर 23 अगस्त तक दाखिला लेकर फीस का भुगतान किया जा सकेगा।
चौथी कट ऑफ भी जारी की जाएगी। इसके बाद सीट की उपलब्धता के आधार पांचवीं कट ऑफ एक सितंबर को जारी होगी। इसके बाद भी सीटें शेष रहने पर एनसीवेब पहली से पांचवीं कट ऑफ में दाखिला नहीं पाई छात्राओं के लिए एक स्पेशल ड्राइव आठ सितंबर को जारी करेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने सभी तैयारी कर ली है।