दिल्ली: साहित्यकार कुंवर रंजीत सिंह की कार में लगाई आग

लाजपत नगर थाना क्षेत्र में साहित्यकार तथा साहित्यिक संस्था जश्न ए अदब के निदेशक रणजीत सिंह चौहान की पार्किंग में खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया। बीते अगस्त में भी रंजीत चौहान की कार पर राहुल भसीन ने अपने 8-10 साथियों के साथ मिलकर हमला कर काफी नुकसान पहुंचाया था। पीड़ित की पत्नी डॉ. हिना सिंह ने आरोपियों के विरुद्ध थाना लाजपत नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि अपराधियों को पुलिस ने थाने में भी बुलाया था, मगर उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। जिला पुलिस ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि मामला आवासीय कॉलोनी में पार्किंग विवाद से जुड़ा हुआ है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे जा रही है।

लाजपत नगर स्थित एफ-14 की निवासी डॉ. हिना की कार को बीती रात काॅलोनी की पार्किंग में कुछ लोगों ने आग लगा दी। घटना के समय वह गोरखपुर एक शादी में गए हुए थे। कार में आग लगाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में क़ैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि साहित्यकार रणजीत सिंह चौहान की कार पार्किंग में खड़ी थी। एक कार में कुछ लोग आए और उनकी कार पर केमिकल डालकर आग लगा दी। 

इस घटना की राजधानी सहित देश के जाने माने साहित्यकारों, लेखकों, कवियों और शायरों ने कड़े शब्दों में निंदा की है। पद्मश्री प्रो. अशोक चक्रधर ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। कवि पद्मश्री सुरेंदर शर्मा ने रंजीत सिंह की कार में आग लगाने की घटना को साहित्यजगत पर हमला बताया है। उन्होंने कहा की जब दिल्ली जैसे शहर में सभ्य लोग ही सुरक्षित नहीं तो आम लोगों का क्या हाल होगा। उन्होंने अपराधियों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने और रंजीत को नुकसान की भरपाई का मुआजा दिलाने की मांग की है। उर्दू शायर वसीम बरेलवी ने कहा की ऐसी घटनाएं निंदनीय है। पुलिस को ऐसे अपराध करने वालों से सख्ती से निपटना चाहिए।

मामला पार्किंग विवाद से जुड़ा हुआ है : पुलिस

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला लाजपत नगर के रेजिडेंशियल कॉलोनियों में कार पार्किंग को लेकर विवाद से जुड़ा हुआ है। आग लगाने के मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि लाजपत नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु कर अपराधियों के धड़ पकड़ शुरु कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button