देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में शामिल होंगे NCP नेता छगन भुजबल, आज लेंगे मंत्री पद की शपथ

महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल को 20 मई को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद में शामिल किया जाएगा।

इसको लेकर राज्य में तैयारियां शुरू हो गई हैं। पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि छगन भुजबल को फडणवीस कैबिनेट में जगह मिल सकती है। अब खुद भुजबल ने मंत्रिमंडल में शामिल होने की पुष्टि की है।

आज होगा शपथ ग्रहण समारोह
बताया जा रहा है कि छगन भुजबल के मंत्रिमंडल में शामिल होने को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंजूरी दे दी है। वहीं, औपचारिक रूप से उन्हें जानकारी भी दे दी गई है। बता दें कि मंगलवार सुबह 10 बजे छगन भुजबल मंत्री पद की शपथ लेंगे।
भुजबल को मिल सकता है ये विभाग

बताया जा रहा है कि भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मिलने की उम्मीद है, जो उनके पास पूर्व मुख्यमंत्रियों उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे (2019-2024) के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के दौरान था। दरअसल, माना जा रहा है कि एनसीपी को मंत्रिमंडल में एक मजबूत ओबीसी चेहरे की जरूरत थी, खासकर तब, जब एक अन्य ओबीसी नेता धनंजय मुंडे को मार्च में राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बीड के सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के सिलसिले में इस्तीफा देना पड़ा था।

बता दें कि मुंडे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग संभाल रहे थे। उनके मंत्रिमंडल से जाने के बाद विभाग का नेतृत्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार कर रहे हैं। वहीं, जानकार मानते हैं कि महाराष्ट्र कैबिनेट में भुजबल का शामिल होना एनसीपी के लिए राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है, खासकर तब, जब सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को बंठिया समिति द्वारा की गई सिफारिशों से पहले ओबीसी आरक्षण के अनुसार चलते हुए स्थानीय और नगर निकाय चुनावों की प्रक्रिया चार महीने में पूरी करने को कहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button