नीले ड्रम का खौफ: लखीमपुर खीरी में युवक ने एसपी से लगाई गुहार, कहा- पत्नी से बचा लो साहब

लखीमपुर खीरी में एक युवक ने अपनी पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पत्नी अपने प्रेमी संग घूमती है। जब उसने विरोध किया तो पत्नी ने हत्या कर ड्रम में भरने की धमकी दी।

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद नीला ड्रम लगातार चर्चा में बना हुआ है। इसी तरह के ड्रम से जुड़ा लखीमपुर खीरी से मामला सामने आया है। शहर कोतवाली के एक मोहल्ला निवासी युवक ने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर एसपी से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसका आरोप है कि पत्नी ने मेरठ कांड की तरह उसे भी नीले ड्रम में भरने की धमकी दी है।

मोहल्ला हाथीपुर कोठार निवासी युवक ने बृहस्पतिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर में पीड़ित ने लिखा कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे युवक के साथ घूमना फिरना है। वह अपने अबोध बच्चे को छोड़कर घर से गायब रहती है। अपने प्रेमी संग घूमती है। पत्नी की हरकतों से वह परेशान है।

बीती 23 मार्च को दिन भर कहां गायब रहने की बात पूछने पर आक्रोशित पत्नी ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। कहा कि मेरठ कांड की तरह ड्रम में भर देगी। युवक ने अपनी जान का खतरा जताते हुए एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई। एसपी संकल्प शर्मा ने पूरा वाक्या सुनने के बाद पीड़ित को कार्रवाई की जाने का आश्वासन दिया है।

नकदी-जेवर लेकर घर से गई विवाहिता
गोला गोकर्णनाथ के एक मोहल्ला निवासी एक गर्भवती महिला घर से जेवर और नकदी लेकर प्रेमी संग चली गई है। पति ने मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित पति ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि दो अप्रैल को वह चीनी मिल में मजदूरी करने गया था।

उसकी गैर मौजूदगी में पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव फत्तेपुर निवासी रजनीश कुमार उसकी गर्भवती पत्नी को बहला फुसलाकर लेकर चला गया। पत्नी अपने साथ 50,000 रुपये, मोबाइल, गले का हार, कमर बिछुआ, पाजेब, मंगल सूत्र सहित जेवर लेकर गई है। पति ने आरोपी रजनीश कुमार और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Show More

Related Articles

Back to top button