पंजाब के जिला यूथ अध्यक्ष का खून से लथपथ शव बरामद

शिवसेना पंजाब के जिला यूथ अध्यक्ष शिव कुमार शिवा का खून से लथपथ शव मिला है। परिजनों ने कुछ लोगों पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि गत छह दिसंबर को पुलिस को शहर के बूड़ा गुज्जर रोड पर एक युवक का शव मिला था। कई दिनों तक शव की शिनाख्त न होने पर बाबा शनिदेव सोसायटी जब वीरवार को मृतक का अंतिम संस्कार करने लगी तो परिजनों को उसकी पहचान हो गई जो शिव सेना पंजाब का जिला यूथ अध्यक्ष शिव कुमार शिवा का शव निकला। इस घटना का पता चलते ही शिव सेना कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। परिजन व शिव सेना कार्यकर्ता आज एसएसपी कार्यालय के बाहर शव रख कर धरना भी दे सकते हैं।

शिव सेना पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गर्ग ने बताया कि पांच दिसंबर को शिव कुमार को एक युवक दोपहर दो बजे घर से ले गया था। पांच बजे अचानक शिवा का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आने लगा। शिव की काफी तलाश की मगर वो नहीं मिला। उन्होंने इसकी शिकायत भी पुलिस को दी।

पुलिस को बूड़ागुज्जर रोड से छह दिसंबर को खून से लथपथ एक शव मिला जिसे पहचान के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। अब उसकी पहचान शिव के रुप में हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वर्ष 11 जून को उन लोगों का बस स्टैंड के सामने धरने के दौरान उन पर कार चढ़ाने की कोशिश कर रहे एक सिख युवक के साथ उनका झगड़ा हुआ था। उस मामले में उन पर केस भी दर्ज हुआ था। साथ ही लगातार धमकियां भी मिल रही थीं। इसी रंजिश के चलते ही शिव की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button