पंजाब : फिरोजपुर में बीएसएफ को मिला हेरोइन का पैकेट

पंजाब में हेरोइन के पैकेट के मिलने का सिलसला थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं, ताजा मामला फिरोजपुर का है जहां बीएसएफ के जवानों को हेरोइन को पैकेट मिला है। यह पैकेट पीली टेप में लिपटा हुआ था।

पंजाब में बीएसएफ ने फिरोजपुर के ममदोट क्षेत्र से हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है। बीती रात पाकिस्तानी ड्रोन उक्त हेरोइन का पैकेट बीएसएफ की चेक पोस्ट जगदीश, गांव माछीवाड़ा के खेतों में फेंक गया था। वीरवार को सर्च अभियान दौरान उक्त पैकेट मिला है। पंजाब पुलिस और बीएसएफ का सर्च अभियान अभी भी जारी है । यह पैकेट पीली टेप में लिपटा हुआ था और बीएसएफ की बटालियन 136 ने इसे बरामद किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button