पहले माता-पिता के साथ की मारपीट, फिर घर से भी निकाला

कलयुगी बेटों ने जिस हरकत को अंजाम दिया उसी की वजह से अब जेल पहुंच गए हैं। मामला उज्जैन से आया है, जहां आरोपी बेटों ने अपने बुजुर्ग माता-पिता को पीटकर घर से बाहर निकाला था। पुलिस ने कार्रवाई की है। गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

उज्जैन में सोयाबीन फसल की हिस्सेदारी को लेकर कलयुगी पुत्र और पुत्रवधू ने वृद्ध माता-पिता के साथ मारपीट करते हुए उन्हें घर से निकाल दिया था। घर से निकाले जाने पर यह दंपत्ति थाने पहुंचे, जहां उन्होंने प्रकरण दर्ज करवाया। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

9 अक्तूबर 2025 को ग्राम गोयला बुजुर्ग निवासी सेवाराम पिता बापू आंजना, उम्र 62 वर्ष, ने थाना भैरवगढ़ पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका पुत्र कमल आंजना एवं पुत्रवधू राधा आंजना सोयाबीन की फसल के हिस्से को लेकर विवाद कर रहे थे। इसी विवाद के चलते दोनों ने वृद्ध सेवाराम और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की और उन्हें घर से निकाल दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लिया जल्द एक्शन

प्राप्त रिपोर्ट पर थाना भैरवगढ़ में अपराध क्रमांक 243/2025, धारा 119(1), 115(2), 296, 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं धारा 24 अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी आर.एस. शक्तावत के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश कर कमल पिता सेवाराम आंजना, निवासी गोयला बुजुर्ग और राधा पति कमल आंजना, निवासी गोयला बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें भैरवगढ़ जेल भेजा गया।

Show More

Related Articles

Back to top button