पाकिस्तान ने मनाया पहलगाम हमले का जश्न? दिल्ली में पाक उच्चायोग में मंगाया गया केक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत में रोष है। पूरे भारत में लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं, मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया इसका शोक मना रही है।

पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन

आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कई बड़े फैसले लिए। भारत में पाक उच्चायोग के स्टाफ में कटौती करने का आदेश दिया गया है। इस बीच दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन केक मंगाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

पाक हाई कमीशन में मना जश्न?

दरअसल, एक शख्स हाई कमीशन में केक ले जाता दिख रहा है। बाहर खड़े पत्रकार शख्स से केक को लेकर सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन वो इसका जवाब नहीं देता। समाचार एजेंसी IANS ने वीडियो अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है। कैप्शन में लिखा है- पाक नागरिक को पाकिस्तान उच्चायोग में केक ले जाते देखा गया।

Show More

Related Articles

Back to top button