पीएम जन-धन खातों में जमा है 2.3 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि

सभी के पास बैंक अकाउंट (Bank Account) हो इसके लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana-PMJDY) चलाई जा रही है। इस योजना में सेविंग अकाउंट से ज्यादा लाभ मिलता है।

अब पीएम जन-धन अकाउंट (Jan Dhan Account) को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। जहां एक तरफ पीएम जन-धन अकाउंट की संख्या 52.81करोड़ है, तो वहीं अकाउंट में जमा राशि 2,30,792 करोड़ रुपये (यानी लगभग 2.3 लाख करोड़ रुपये) है।

सरकार ने साल 2014 में सरकार ने वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन के तहत पीएम जन-धन योजना शुरू की। इस योजना का उद्देश्य बैंकिंग सुविधा से वंचित हर परिवार को बैंकिंग सर्विस देना। इसके अलावा सेविंग को बढ़ावा देना भी उद्देश्य था।

महिला जनधन खातों की हिस्सेदारी

आज केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में कहा कि महिला जनधन खातों की संख्या कुल जनधन खातों का 55.6 फीसदी है। इसके अलावा महिला-जनधन खाताधारकों के अकाउंट में करीब 29.37 करोड़ रुपये जमा हैं।

केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लगभग 35.15 करोड़ या 66.6 प्रतिशत पीएमजेडीवाई खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं।

केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लगभग 35.15 करोड़ या 66.6 प्रतिशत पीएमजेडीवाई खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं।

PMJJBY और APY में लाखों हुआ नामांकन

पंकज चौधरी ने आगे बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY) जैसे कई सोशल सिक्योरिटी योजना भी शुरू की है।

PMJJBY योजना में 2 लाख रुपये के डेथ के बाद लाइफ इंश्योरेंस क्लेम के लिए 19.07.2024 तक 20.48 करोड़ संचयी नामांकन हुए हैं। वहीं, एक साल का आकस्मिक कवर के लिए लगभग 45.08 करोड़, 2 लाख (मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता) और 1 लाख (स्थायी आंशिक विकलांगता) संचयी नामांकन किए गए हैं।

अटल पेंशन योजना के तहत मासिक पेंशन देने के लिए 6.71 करोड़ संचयी नामांकन किए गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button