
लखनऊ: अगस्त 2024 में पुलिस आरक्षी भर्ती से पहले फर्जी पेपर बनाकर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले जालसाज 25 हजार रुपये के इनामी मध्य प्रदेश भोपाल निवासी हरीश कुमार भगत को हुसैनगंज पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि 22 अगस्त को भर्ती बोर्ड में तैनात सोशल मीडिया सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि कुछ लोग यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती के फर्जी पेपर बनाकर अभ्यर्थियों से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं। आरोपी ने उनसे पेपर देने के एवज में रुपये की मांग की। रुपये भेजने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ खातों की डिटेल भी प्रसारित की गई है। इस तरह जालसाजों ने फर्जी पेपर बनाकर लोगों को ठगने का काम किया है।
हुसैनगंज थाने में दर्ज हुई इस एफआईआर के बाद पुलिस ने छानबीन की तो हरीश कुमार भगत का नाम सामने आया। आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और मौजूदा समय में भोपाल में रह रहा है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया तो आरोपी ठिकाने बदलने लगा। इस बीच डीसीपी मध्य ने हरीश की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। हुसैनगंज पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की और बृहस्पतिवार को उसे भोपाल से गिरफ्तार किया।