पूर्व विधायक विजय मिश्रा की गायिका से दुष्कर्म मामले में कोर्ट में होगी पेशी….

भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा की कोर्ट में आज पेशी होगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विजय मिश्रा की कोर्ट में पेश होंगे. इस वजह से जगह-जगह भारी पुलिस बल और बैरिकेडिंग की गई है.

पुलिस बल संदिग्ध दिखने वाले वाहन स्वामियों की तलाशी कर रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि गायिका से दुष्कर्म मामले में विजय मिश्रा की पेशी होगी.विजय मिश्रा के बेटे और पौत्र को कोर्ट ने बरी किया था.

क्या है मामला…
दरअसल, वारणसी की एक गायिका ने पूर्व विधायक, उसके बेटे और पौत्र के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था. मामले की सुनवाई सालों चली थी. वाराणसी की रहने वाली गायिका ने साल 2020 में पुलिस को एक शिकायती चिट्ठी लिखी थी.इसमें विजय मिश्रा, बेटे विष्णु मिश्रा और उनके पोते ज्योति उर्फ विकास मिश्रा पर प्रोग्राम के लिए बुलाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया गया था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि घटना 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान हुई थी. लेकिन विजय मिश्रा के डर के कारण चुप रहीं थी.बाद में जब विजय मिश्रा पर शिकंजा कसना शुरु हुआ तो,उन्होंने भी अपने साथ हुए अत्याचार के खिलाफ करने का फैसला लिया था.

Show More

Related Articles

Back to top button