पैसों के लिए दोस्त को मार गड्ढे में दबाया, बिहार से धान लगाने आए थे सभी

अक्षय कुमार उर्फ शंकर निवासी रौपाली जिला पूर्णिया बिहार अपने साथियों के साथ पंजाब में धान लगाने आया था। धान का सीजन खत्म होने पर वह गांव नहीं पहुंचा तो परिवार ने दोस्तों से पूछा। सही जवाब न मिलने पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।

करीब डेढ़ महीने पहले गांव ढिलवां में धान लगाने आए प्रवासी मजदूरों ने पैसों के लिए अपने साथी की हत्या कर उसे जमीन में गाड़ दिया। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रमुख शरीफ खान ने बताया कि बिहार के पूर्णिया जिले से एक जीरो एफआईआर दर्ज करवाई गई थी और वह तपा थाने में आई थी। इसमें प्रवासी मजदूर की पत्नी संगीता ने बताया कि उसका पति अक्षय कुमार उर्फ शंकर उम्र 27 निवासी रौपाली जिला पूर्णिया बिहार अपने साथियों के साथ पंजाब में धान लगाने आया था। धान का सीजन खत्म होने पर जब उसका पति गांव नहीं पहुंचा तो उसके परिवार वालों ने उसके साथियों से अक्षय के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

इस पर उन्होंने बिहार के पूर्णिया जिले के संबंधित थाने में सूचना दी। बाद में जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो मृतक के साथी वहां से फरार हो गए। जिसके बाद तपा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पुलिस ने दो प्रवासियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके साथियों का अक्षय के साथ रुपयों को लेकर झगड़ा हुआ था। अक्षय ने अपनी किश्तें चुकाने के लिए अपने साथियों से अपनी बकाया मजदूरी में से पांच हजार रुपये मांगे थे। इसी बात पर आपस में झगड़ा हुआ और साथियों ने उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद उसके शव को ढिलवां ड्रेन के पास गड्ढे में दबा दिया और उसके बाद वे अपने-अपने गांव चले गए। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए प्रवासी मजदूरों की पहचान और मृतक के शव को ढूंढने के लिए जांच शुरू कर दी है। घटना का पता चलते ही फोरेंसिक और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच गईं। मृतक प्रवासी मजदूर अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button