प्रधानमंत्री का लोगों को दीवाली गिफ्ट, GST टैक्स दरों में लाएगी कमी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा की कि सरकार दिवाली तक gst में बड़े सुधार करेगी और टैक्स दरों को कम करेगी। उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ होगा। सरकार अनावश्यक अनुपालन को खत्म करने और कर प्रणाली को सरल बनाने के लिए भी काम कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को बड़ी आर्थिक राहत की सौगात देने के संकेत दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से अपने संबोधन में देश को बड़ी आर्थिक राहत की सौगात देने के संकेत दिए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार दिवाली तक वस्तु एवं सेवा कर (GST) में बड़े सुधार और टैक्स दरों में कमी लाने जा रही है।

GST में आएंगे सुधा

प्रधानमंत्री ने कहा, “हम दिवाली तक नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स ला रहे हैं। इससे टैक्स व्यवस्था और सरल होगी और आम लोगों और व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा।” उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में GST दरों में कटौती की जाएगी, जिससे व्यापारियों पर बोझ कम होगा और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button