प्रभास की फिल्म ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर कर रही शानदार प्रदर्शन

साउथ सुपरस्टार प्रभास की सालार दुनियाभर में अच्छा काम कर रही है. इसी मूवी के जरिए प्रभास ने काफी शानदार कमबैक किया है. 2023 में आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद से प्रभास की इमेज पर काफी ज्यादा इफेक्ट पड़ा था. पर उनकी सालार ने इस परेशानी को दूर करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया.

सालार के पार्ट-1 की बात करें तो फिल्म ने भारत में 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. फिल्म इसी रफ्तार से चलती रही तो आने वाले दिनों में इससे भी अच्छा कमाई में आंकड़े पार कर लेगी.

वहीं शाहरुख की डंकी फिल्म की बात करें तो फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. लेकिन शाहरुख की ये फिल्म सालार से आगे नहीं निकल पाई है. हां ग्लोबली इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है. डंकी के कलेक्शन की बात करें पहले दिन फिल्म ने 29.2 करोड़ का बिजनेस किया था.दूसरे दिन फिल्म ने 20.12 करोड़ और तीसरे दिन 25.61 करोड़ का और चौथे दिन 30.7 करोड़ का बिजनेस किया था.

Show More

Related Articles

Back to top button