प्राण प्रतिष्ठा के बाद उमड़ा जनसैलाब,रामलला की एक झलक के लिए श्रद्धालु दिखे!

500 सालों का वो इंजतार…और आस….जो हर एक राम भक्त के मन में बरसों से थी, वो अब पूरी हो गई है.रामनगरी अयोध्या में रामलला के विराजमान होने पर हर इंसान खुशी से झूम उठा.अयोध्या में रामलला विराजमान हो चुके है. दिव्य और भव्य मंदिर में मनमोहक तस्वीरों ने लोगों का दिल जीत लिया.देश की दिग्गज हस्तियां और बड़े-बड़े नामचीन लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने.ये पल लोगों को भाव विभोर करने वाला था. हर एक आंख में खुशी के आंसू थे.सब मौन होकर सिर्फ भगवान के दिव्य स्वरूप को निहार रहे थे…

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश दीपोतस्व और आतिशबाजी से जगमग हो गया.लोगों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लीखों दीए जलाकर जश्न मनाया, जिसकी तस्वीरें देश के अलग अलग हिस्सों से भी देखने को मिली. और आज प्राण प्रतिष्ठा के बाद सबसे पहले रामलला के दर्शन करने के लिए हजारों-लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है.और लोग पूरे जोश में दिखाई दे रहे है.

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ा है. बता दें कि अयोध्या के बॉर्डर सील होने के बाद भी इतनी भीड़ का पहुंचना आश्चर्यजनक है.श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा होने की वजह से इंतजाम नाकाफी हो रहे हैं. मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए सुरक्षा के सख्त नियम हैं. मोबाइल और समान बाहर लाकर में छोड़ना होता है. लेकिन इतनी भीड़ की वजह से लाकर भी कम पड़ गए हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button