फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को वापस बुलाने मे जुटीं, जल्‍द शुरू होगी लीग

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायद की घोषणा के बाद बीसीसीआई ने मई में आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “युद्ध थम गया है। नई स्थिति में बीसीसीआई के पदाधिकारी, अधिकारी और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल रविवार को इस मामले पर चर्चा करेंगे और फैसला लेंगे। हम देखेंगे कि टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए कौन सा शेड्यूल सबसे अच्छा हो सकता है।”

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक सभी दस फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को वापस भारत बुलाने की कोशिश कर रही हैं, क्योंकि टूर्नामेंट को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। आईपीएल 15 मई के आसपास शुरू हो सकता है। हालांकि, इसके लिए भारत सरकार की अनुमति जरूरी होगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव बढ़ने के बाद बीसीसीआई को शुक्रवार को टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित करना पड़ा था। 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच पहली पारी के बीच में ही रोक दिया गया था। इसके बाद ज्‍यादातर विदेश प्‍लेयर शुक्रवार और शनिवार के बीच भारत से चले गए थे।

कई फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों और कर्मचारियों से संपर्क किया है और उनसे भारत वापस जाने के लिए तैयार रहने को कहा है। कुछ खिलाड़ी और सहयोगी स्‍टाफ जो स्‍वदेश जाने की तैयारी में था उन्हें फिलहाल रोकने के लिए कहा गया है। एक फ्रेंचाइजी ने तो अपने कोचिंग स्टाफ से भारत से बाहर जाने की यात्रा स्थगित करने को भी कहा है क्योंकि वे रविवार को प्रस्थान करने की तैयारी कर रहे थे।

गुजरात टाइटंस के केवल दो विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर और गेराल्ड कोएट्जी देश छोड़कर चले गए हैं और फ्रेंचाइजी उन्हें वापस लाने का प्रयास कर रही है। आईपीएल 2025 में कुल 57 मैच हो चुके हैं और 58वां मैच 8 मई को धर्मशाला में पंजाब और दिल्‍ली के बीच खेला जाना था, जिसे 10.1 ओवर के खेल के बाद रद कर दिया गया। आईपीएल ने अभी तक इस बात पर फैसला नहीं लिया है कि वह मैच दोबारा खेला जाएगा या नहीं।

सीजन में 12 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच बचे हैं। संभावना यह है कि ये मैच बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में खेले जा सकते हैं। प्लेऑफ की दौड़ में सात टीमें (गुजरात, बेंगलुरु, पंजाब, मुंबई, दिल्‍ली, कोलकाता, लखनऊ) बची हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) एलिमिनेट हो चुकी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button