बड़ी गिरावट के बाद ITC के शेयरों ने दिखाई तेजी, क्या अब खरीदना चाहिए स्टॉक? 

आईटीसी के शेयरों में जनवरी में बड़ी गिरावट के बाद अब तेजी दिख रही है। तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद शेयर 2% चढ़े, हालांकि राजस्व और शुद्ध लाभ में मामूली वृद्धि हुई। ब्रोकरेज हाउसेज ने ₹350-₹365 के लक्ष्य दिए हैं, लेकिन नए जीएसटी और उत्पाद शुल्क के कारण सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

ITC के शेयरों में 1 जनवरी को हुई बड़ी गिरावट के बाद अब तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, तीसरी तिमाही (ITC Q3 Result) के नतीजों के बाद 30 जनवरी को आईटीसी के शेयर 2 फीसदी तक चढ़ गए हैं। एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। Q3 में कंपनी के रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है।

आईटीसी के शेयर (ITC Shares) सुबह 318 रुपये के स्तर पर खुले और शुरुआती कारोबार में 325 रुपये का हाई लगा दिया। खास बात है कि कंपनी के शेयरों ने आज ही 316 रुपये के स्तर पर पहुंचकर 52 वीक लो लगाया है।

ITC के शेयरों पर टारगेट प्राइस
सिगरेट और तंबाकू पर टैक्स में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद आईटीसी के शेयर 1 जनवरी को 10 फीसदी तक टूट गए थे और पूरे महीने में इनमें लगातार गिरावट हावी रही। इस दौरान आईटीसी के शेयर 402 रुपये के स्तर से टूटकर 316 रुपये तक आ गए और 20 फीसदी तक गिर गए।

Emkay Global ने आईटीसी के शेयरों पर टारगेट प्राइस को घटाकर 350 रुपये कर दिया है।
ICICI Securities ने ADD की रेटिंग देते हुए आईटीसी के शेयरों पर 350 रुपये का टारगेट दिया है।
मोतीलाल ओसवाल ने न्यूट्रल की रेटिंग के साथ 365 रुपये टारगेट प्राइस दिया है।


ITC के बिजनेस पर ब्रोकरेज का नजरिया
ब्रोकरेज फर्म Emkay Global कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद एमके ग्लोबल ने आईटीसी पर सतर्क रुख बरकरार रखा है और 1 फरवरी से सिगरेट व तंबाकू पर प्रभावी नए वस्तु एवं सेवा कर (GST) और उत्पाद शुल्क दरों से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का हवाला दिया। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि तीसरी तिमाही में कंपनी के राजस्व में 6 प्रतिशत और सिगरेट की शुद्ध बिक्री में 8 प्रतिशत की स्थिर वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि,करों में भारी वृद्धि के कारण कंपनी को सिगरेट की कीमतों में काफी बढ़ोतरी करनी होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button