
यूपी के सुल्तानपुर में बृहस्पतिवार को बरात में डांस को लेकर घरातियों में मारपीट हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना अखंडनगर थाना क्षेत्र के पौधनरामपुर गांव की है। गांव में जयसिंहपुर क्षेत्र के बरौंसा गांव से बरात आई थी। रात करीब 11:30 बजे द्वारपूजा के दौरान डांस चल रहा था। इसी बीच घरातियों में आपस में ही मारपीट होने लगी। इसमें गांव का ही अनीश पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव करके मामले को शांत किया। इसके बाद अनीश को सीएचसी पहुंचाया गया। वहां चिकित्सक सुधीर बरनवाल ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल, अंबेडकरनगर के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही अनीश की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



