बाराबंकी: सौतेली बेटी पर था शक… पिता ने चाकू से गला काटकर मार डाला

सौतेली बेटी पर शक होने के चलते पिता ने चाकू से गला काटकर उसे मार डाला। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

बाराबंकी जिले की देवा कोतवाली क्षेत्र के जमाल कमाल तकिया गांव में बृहस्पतिवार रात दिलदहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक पिता ने अपनी सौतेली बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी हफीजुल्ला की पहली पत्नी से पांच बच्चे हैं। पहली पत्नी से संबंध विच्छेद के बाद उसने दूसरी शादी की थी। दूसरी पत्नी की एक बेटी जोया (16) थी, जो पहले पति रियाज से थी। बताया जा रहा है कि रात में अचानक घर से चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी। जब लोग मौके पर पहुंचे, तो जोया खून से लथपथ पड़ी थी और पास ही हफीजुल्ला मौजूद था।

देवा के कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लड़की का गला चाकू से काटा गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी हफीजुल्ला को अपनी सौतेली बेटी पर शक था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button